Sunny Deol के सिर चढ़कर बोल रही है सफलता, Gadar 2 के हिट होने के बाद एक्टर ने बढ़ाई फीस?

Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इसी बीच खबर है कि एक्टर ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है चलिए बताते हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Aug 28, 2023, 02:15 PM IST
  • सनी देओल ने बढ़ाई फीस?
  • केआरके का ट्वीट हुआ वायरल
 Sunny Deol के सिर चढ़कर बोल रही है सफलता, Gadar 2 के हिट होने के बाद एक्टर ने बढ़ाई फीस?

नई दिल्ली:Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने करीब 450 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म को अभी भी सिनेमाघरों में धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 'गदर 2' ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस बीच खबर है कि एक्टर ने अपनी फीस बढ़ा दी है.

केआरके ने किया ट्वीट

खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके के निशाने पर इस बार तारा सिंह आ गए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में इस बार सनी देओल का जिक्र कर दिया है.  केआरके अक्सर फिल्म स्टार्स और उनकी फिल्मों के बारे में अपनी राय जाहिर करते रहते हैं. पोस्ट में उन्होंने एक्टर की फीस को लेकर बात की है. 

पोस्ट हुआ वायरल 

केआरके ने लिखा है, 'एक प्रोड्यूसर सनी देओल से हाल में ही मिले और उन्होंने फिल्म साइन करने से पहले 50 करोड़ रुपये फीस मांगी.' ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया है. हालांकि केआरके के इस पोस्ट पर अभी सनी देओल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. अब ये कितना सच है, कितना झूठ यो बात पाजी से ही पता चल सकती है.

फिल्म 'गदर 2' ने रचा इतिहास

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2'  ने अब तक करीब 450 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'गदर 2' में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा भी महत्वपूर्ण रोल में हैं. सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

इसे भी पढ़ें: Uorfi javed ने की सारी हदें पार, ओपन टॉप में गेम खेलते हुए तस्वीर हुई वायरल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़