सर्व ब्राह्मण महासभा ने ओम राउत को भेजा नोटिस, 'आदिपुरुष' को बताया रामायण का 'इस्लामीकरण'

'आदिपुरुष' को लेकर विवाद हर दिन बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले ही इसका टीजर रिलीज किया गया था, इसके बाद से ही देशभर के लोग फिल्म पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब डायरेक्टर ओम राउत को नोटिस जारी किया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2022, 09:36 PM IST
  • सर्व ब्राह्मण महासभा ने निकाला 'आदिपुरुष' पर गुस्सा
  • प्रभास और सैफ की फिल्म पर काफी विवाद चल रहा है
सर्व ब्राह्मण महासभा ने ओम राउत को भेजा नोटिस, 'आदिपुरुष' को बताया रामायण का 'इस्लामीकरण'

नई दिल्ली: 'आदिपुरुष' (Adipurush) पर विवाद गर्माता जा रहा है. अब सर्व ब्राह्मण महासभा ने प्रभास और कृति सनोन की फिल्म 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत (Om Raut) को नोटिस भेजा है. उन्होंने ओम को 7 दिनों में फिल्म से विवादास्पद दृश्यों को हटाने के लिए कहा है. अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए भी कहा गया है.

हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण करने का लगा आरोप

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा की ओर से एडवोकेट कमलेश शर्मा ने यह नोटिस ओम राउत को भेजा है. इस नोटिस में लिखा है, 'इस फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का चित्रण गलत तरीके से किया जा रहा है. इस फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को बेहद विकृत रूप में चमड़े के कपड़े पहने दिखाया गया है और उन्हें अभद्र तरीके से बोलते हुए देखा जा रहा है.'

भगवान हनुमान के रूप पर हुई नोटिस में चर्चा

नोटिस में आगे लिखा, 'सच तो यह है कि फिल्म में बहुत ही निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग किया गया है जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आहत करने वाली है. फिल्म में धार्मिक और जातिगत नफरत फैलाने वाले संवाद और चित्रण हैं. रामायण हमारा इतिहास और हमारी आत्मा है, हालांकि 'आदिपुरुष' में भगवान हनुमान एक मुगल के रूप में दिखाए गए हैं. 'कौन सा हिंदू बिना मूंछ के दाढ़ी रखता है जो भगवान हनुमानजी को दिखाया गया है.'

सैफ अली खान के लुक को बताया खिलजी जैसा

नोटिस मे लिखा है, 'यह फिल्म रामायण और भगवान राम, मां सीता, भगवान हनुमान का पूर्ण इस्लामीकरण है. आदिपुरुष फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान भी तैमूर और खिलजी की तरह दिखते हैं. फिल्म देश में धार्मिक भावनाओं को भड़काकर एक खास वर्ग के बीच नफरत फैलाने वाली है. इंटरनेट के माध्यम से इस तस्वीर का खूब प्रचार किया जा रहा है, जो हमारे समाज और देश के लिए पूरी तरह से हानिकारक है.'

नोटिस में गई भावनाओं के साथ खिलवाड़ ने करने की अपील

नोटिस में कहा गया है, 'आप ऐसी फिल्म बना रहे हैं जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हों. आपसे अनुरोध है कि लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें, लोगों की आस्था को कलंकित न करें और फिल्म को वैसा ही चित्रित करें जैसा कि रामायण और रामचरित मानस में दर्शाया गया है.'

इस नोटिस में आगे कहा गया है, 'अत: कानूनी नोटिस भेजकर अनुरोध किया जाता है कि उपरोक्त कृत्यों के लिए सार्वजनिक रूप से 7 दिनों में माफी मांगते हुए सभी संवाद चित्रों को हटा दें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy: विवाद के बाद भी नहीं होंगे फिल्म में बदलाव, रावण के लुक पर ओम राउत ने कही ये बड़ी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़