नई दिल्ली: Rocky Aur Rani Prem Kahani OTT Release: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर भी राज करने लगी. इस एंटरटेनिंग फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार किया. थिएटर्स में धूम मचाने के बाद आखिरकार इस फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म भी पेश कर दिया गया है. मेकर्स ने इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के साथ ही फैंस को खूबसूरत सरप्राइज दिया है.
21 सितंबर से हुई स्ट्रीम
बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 सितंबर की मध्य रात्रि से स्ट्रीम कर दिया गया है.
ऐसे में जो लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्म की लुत्फ नहीं उठा पाए हैं, वह अब घर बैठे ही परिवार के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं. ऐसे में अगर इस वीकेंड आपका घर में ही रहने का ख्याल है तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का लुत्फ उठा सकते हैं.
आलिया-रणवीर की जोड़ी ने फिर जीता दिल
करण जौहर ने निर्देशन में बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक लव स्टोरी, इमोशनल और फैमिली ड्रामा से भरपूर है. वहीं, रॉकी और रानी के रोल में आलिया-रणवीर ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं. दोनों की इस जोड़ी को वैसे, हमेशा की लोगों ने खूब प्यार दिया है. 'गली बॉय' में भी इनकी कैमेस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था.
फिल्म में दिखे ये कलाकार
गौरतलब है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया और रणवीर सिंह के अलावा दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें- एमी जैक्सन को नए लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, 'ओपेनहाइमर' एक्टर किलियन मफ्री से हुई तुलना