OTT Releases This Week: ब्लडी डैडी से लेकर ये UP65 तक, इस हफ्ते ये वेब सीरीज और फिल्में मचाएंगी धमाल

OTT Releases This Week: शाहिद कपूर की फिल्म ब्लैडी डैडी का हर किसी को इंतजार है. वहीं कई और फिल्में और वेब सीरीज आपका इस हफ्ते मनोरंजन करती नजर आने वाली हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.  

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Jun 8, 2023, 12:22 PM IST
  • इस हफ्ते होगा मनोरंजन का डबल धमाका
  • शाहिद कपूर से लेकर james Cameron की फिल्म होगी रिलीज

ट्रेंडिंग तस्वीरें

OTT Releases This Week: ब्लडी डैडी से लेकर ये UP65 तक, इस हफ्ते ये वेब सीरीज और फिल्में मचाएंगी धमाल

नई दिल्ली:OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई हिंदी वेब सीरीज, ड्रामा और फिल्मों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग लिस्ट काफी दिलचस्प है. शाहिद कपूर की थ्रिलर वेब सीरीज़ ब्लडी डैडी, और जेम्स कैमरन के अवतार 2 से लेकर कद्रमा ब्लडहाउंड्स तक, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, Zee5, SonyLIV, Jio Cinema और अन्य चैनल्स पर कई दिलचस्प सीरीज़ और फिल्में रिलीज़ हो रवाली हैं. तो अपनी वॉचलिस्ट के साथ तैयार हो जाइए और इन सीरीज और फिल्मों का लुफ्त उठाइए.

Bloody Daddy

शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी मोस्ट अवेटिड थ्रिलर फिल्मों में से एक है. फिल्म में शाहिद कपूर एक मर्डर करने वाला शख्स है, जो अपने रास्ते में आने वाली हर रुकावट को खत्म कर देता  है. वह गुरुग्राम के ड्रग लॉर्ड्स, धोखेबाज दोस्तों, एक क्रूर क्राइम बॉस, जानलेवा नशीले पदार्थों और भ्रष्ट और ईमानदार पुलिस का क्रूरता से सामना करता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

फिल्म में डायना पेंटी, संजय कपूर, रोनित बोस रॉय, राजीव खंडेलवाल, विवान भथेना, जीशान कादरी, अंकुर भाटिया, मुकेश भट्ट, सरताज कक्कड़ अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म जियो सिनेमा पर 9 जून को रिलीज होगी.

2018: Everyone Is A Hero

सोनी लिव पर 9 जून को रिलीज होने वाला मलयालम ड्रामा 2018 एवरीवन इज ए हीरो, 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था. यह 2018 में आई विनाशकारी केरल बाढ़ की कहानी बताती है, जब सभी क्षेत्रों के लोग आपदा से बचने के लिए एक साथ आए थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

फिल्म में टोविनो थॉमस, इंद्रन्स, कुंचाको बोबन, अपर्णा बालमुरली, विनीत श्रीनिवासन, आसिफ अली, लाल, नारायण, तन्वी राम, शशिवाड़ा, कलैयारासन, अजु वर्गीस, सिद्दीकी, जॉय मैथ्यू और सुधीश मुख्य भूमिका में है.

Never Have I Ever 4

नेवर हेव का पार्ट फोर 8 जून को नेटफिलिक्स पर रिलीज हो गया है. इसमें हाई स्कूल में मैत्रेयी रामकृष्णन और उनके दोस्तों को दिखाया गया है. रामकृष्णन शो में देवी की भूमिका निभा रहे हैं,

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

जो एक आधुनिक पहली पीढ़ी की भारतीय अमेरिकी किशोर लड़की के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. 

UP65

UP65 इसी नाम के एक हिंदी उपन्यास पर आधारित है और निखिल सचान द्वारा लिखित है. यह 8 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है. इसमें अभिनेता शाइन पांडे हैं, जो एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं,

जिसने अभी-अभी IIT पास किया है और IIT BHU बनारस में प्रवेश लिया है.

इसे भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुपमा को सौंपी माल्ती देवी ने बड़ी जिम्मेदारी, अनुज की लाइफ में आएगा एक और तूफान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ज़्यादा कहानियां

ट्रेंडिंग न्यूज़