Odisha Train Accident: हादसे ने तोड़ा सलमान खान से लेकर Jr NTR तक का दिल, जताया इस तरह दुख

Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. कथित तौर पर इस हादसे में 233 लोगों के मारे जाने और 900 लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं. अब फिल्मी हस्तियों ने भी इस पर शोक व्यक्त किया है.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Jun 3, 2023, 01:07 PM IST
  • ओडिशा ट्रेन हादसे पर पूरा देश स्तब्ध
  • चिरंजीवी ने की ब्लड डोनेशन की अपील
Odisha Train Accident: हादसे ने तोड़ा सलमान खान से लेकर Jr NTR तक का दिल, जताया इस तरह दुख

नई दिल्ली: शुक्रवार के दिन शुरुआत ओडिशा में दर्दनाक खबर के साथ हुई. पूरा देश इस घटना से स्तब्ध रह गया है. बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत और 900 लोगों के बुरी तरह घायल होने की खबरें सामने आ रही है. इस झकझोर देने वाली घटना के सामने आते ही पूरा देश पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर रहा है. अब कई फिल्मी हस्तियों ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.

सलमान खान ने किया ट्वीट

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'एक्सीडेंट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे. इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में पीड़ित और उनके परिवार को दुख से बाहर आने में शक्ति दे.'

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने की ब्लड डोनेशन की अपील

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने कहा, 'ओडिशा में दु:खद कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना और जनहानि से पूरी तरह से स्तब्ध हूं! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं समझता हूं कि जीवन बचाने के लिए खून की तत्काल जरूरत है. हमारे सभी प्रशंसकों और आस-पास के क्षेत्रों में नेक लोगों से अपील है कि वे रक्तदान के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें.'

सनी देओल ने भी जयाता दुख

सनी देओल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ओडिशा के बालासोर में हुई दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ पूरी संवेदना है. घायल लोगों के जल्द ठीक होने की मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं.'

जूनियर एनटीआर ने बताई विनाशकारी घटना

जूनियर एनटीआर ने कहा, 'दु:खद ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना. मेरे विचार इस विनाशकारी घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ हैं. इस कठिन समय में उन्हें हिम्मत और समर्थन मिले.'

सोनू सूद का टूटा दिल

सोनू सूद ने हादसे की एक फोटो ट्वीट करते हुए इसके टूटे हुए दिल इमोजी बनाकर दुख जताया है.

सरकार देगी 12 लाख रुपये मुआवजा

गौरतलब है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 12 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाने का ऐलान किया गया है. रेल मंत्रालय की ओर 10 रुपये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में अबतक 233 की मौत, 900 यात्री घायल, मौके पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  

ट्रेंडिंग न्यूज़