इस एक्ट्रेस के साथ काम करने को बेताब हैं तारा सिंह, Sunny Deol ने कही ये बड़ी बात

सनी देओल की गदर 2 लगातार कमाई कर रही है. फिल्म की सक्सेस के बाद से सनी देओल को कई फिल्में ऑफर हुई हैं. लेकिन वह करण जौहर की एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Aug 30, 2023, 03:44 PM IST
  • सनी देओल के पास फिल्मों की लाइन
  • आलिया के साथ करने चाहते हैं काम
इस एक्ट्रेस के साथ काम करने को बेताब हैं तारा सिंह, Sunny Deol ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की सफलता का जश्न मना रहे हैं. ये फिल्म 465 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.  जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली हैं. 22 साल बाद आए इसके सीक्वल ने गर्दा उड़ा दिया है. इस बीच एक्टर ने गंगूबाई के साथ काम करने की इच्छा जताई है.

आलिया के साथ काम करने की जताई इच्छा

सनी देओल ने हाल ही में ही आलिया भट्ट के साथ काम करने की इच्छा जताई है. दरअसल जब उनसे पूछा गया कि वह किस फीमेल एक्टर के साथ काम करना चाहते हैं? सनी देओल ने तुरंत आलिया भट्ट का नाम लिया. एक्टर ने कहा कि कहा कि जरुरी नहीं कोई ऐसा रोल हो, जिसमें उन्हें आलिया के अपोजिट कास्ट किया जाए. मुझे आलिया का काम काफी पसंद है. उनके साथ फिल्म करना काफी इंटेरेस्टिंग होगा. मैं उनके साथ सिर्फ हीरो-हिरोईन ही नहीं बेटी पिता जैसा रोल भी कर सकता हूं.

आलिया भट्ट के मुरीद हैं स्टार्स

आलिया भट्ट को हाल में ही बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 69वें नेशनल अवॉर्ड मिला है. उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में लीड रोल के लिए ये अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस पर सनी देओल ने कहा- उनके लिए ये बहुत अच्छा है,

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt(@aliaabhatt)

वो डिसर्व करती हैं. बता दें सनी ही नहीं शाहरुख से लेकर सलमान तक आलिया के काम के मुरीद हैं.

इन फिल्मों में दिखेंगी आलिया

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट के पास फिल्मों की लाइन लगी हैं. वह जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. वह पिछली बार हॉलीवुड मूवी द हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आईं थीं. बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से लोगों का दिल जीत चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें: Uorfi javed ने की सारी हदें पार, ओपन टॉप में गेम खेलते हुए तस्वीर हुई वायरल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़