Uttarakhand Assembly Election 2022: दो घंटे में 14% बढ़ा मतदान, यही रफ्तार रही तो 64% होगी वोटिंग

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा ​सीटों के लिए मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक प्रदेशभर में 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग में उत्तरकाशी सबसे आगे है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2022, 05:10 PM IST
  • उत्तराखंड में हो रहा मतदान
  • अब तक हुई 49.24% वोटिंग
Uttarakhand Assembly Election 2022: दो घंटे में 14% बढ़ा मतदान, यही रफ्तार रही तो 64% होगी वोटिंग

नई दिल्लीः Uttarakhand Assembly Election 2022:​ उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा ​सीटों के लिए मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक प्रदेशभर में 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग में उत्तरकाशी सबसे आगे है. यहां 56 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. दोपहर एक बजे तक राज्य में 35.21 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस लिहाज से 2 घंटे में 14.03 प्रतिशत मतदान बढ़ा है. 

2017 में 65.56% पड़े थे वोट
अगर राज्य में मतदान की यह रफ्तार भी रहती है तो कुल मतदान लगभग 64 फीसदी तक हो सकता है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में 65.56 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 

अल्मोड़ा में सबसे कम वोटिंग
दोपहर 3 बजे तक जिलेवार वोटिंग की बात करें तो अल्मोड़ा में 43.17 प्रतिशत, बागेश्वर में 46.64 प्रतिशत, चंपावत में 48.11 प्रतिशत, चमोली में 47.63 प्रतिशत, देहरादून में 45.66 प्रतिशत, हरिद्वार में 54.40 प्रतिशत, नैनीताल में 52.36 प्रतिशत, पौड़ी में 43.94 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 45.50 प्रतिशत, रुद्रप्रयाग में 50.23 प्रतिशत, टिहरी में 44.74 प्रतिशत, ऊधमसिंह नगर में 53.30 प्रतिशत और उत्तरकाशी में 56.23 प्रतिशत वोट पड़े हैं. 

सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान
इससे पहले अपराह्न एक बजे तक 35.21 फीसदी मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर चुके हैं. प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद 13 जिलों में एक बजे तक 35.21 फीसदी लोग अपने मत डाल चुके हैं. 

8624 मतदान केंद्रों पर हो रही वोटिंग
प्रदेश में सभी 8624 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखी गयीं और दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में नौ बजे तक केवल 5.15 फीसदी और 11 बजे तक 18.97 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. 

कपकोट विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में 100 वर्षीय नारायण सिंह ने मतदान किया जहां जिला प्रशासन ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. इसके अलावा, कई मतदान केंद्रों पर गर्भवती स्त्रियां और दिव्यांगजन डोली में बैठकर मतदान के लिए पहुंचे. 

राज्यपाल-सीएम ने भी डाला वोट
उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, योग गुरू रामदेव आदि सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे. 

खटीमा से लगातार तीसरी बार जीतने का प्रयास कर रहे धामी के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्र के तराई नगला मतदान केंद्र पर पत्नी गीता और मां विशना देवी भी मत डालने आयीं. 

मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. पुलिस ने बताया कि प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़िएः सीएम योगी ने समझाया, 80 बनाम 20 वाले बयान का क्या अर्थ है और क्या नहीं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़