Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live: महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत, औंधे मुंह गिरी महाविकास अघाड़ी, देखें ताजा रिजल्ट लाइव

Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवबंर, शनिवार को आ रहे हैं. ऐसे में पूरे देश की नजरें इस वक्त महाराष्ट्र पर टिकी है. हर कोई जानना चाहता है कि इस बार कोई महाराष्ट्र में बाजी मारने वाला है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 23, 2024, 01:07 PM IST
Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live: महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत, औंधे मुंह गिरी महाविकास अघाड़ी, देखें ताजा रिजल्ट लाइव
Live Blog

नई दिल्ली: Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई हैं. अब पूरा देश बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहा है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग की गई है. अब 23 नवंबर को इसके नतीजे आने वाले हैं. शनिवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी. जीत हासिल करने के लिए किसी भी पार्टी को 288 में से कम से 145 सीटों के आंकड़ें को छूने की जरूरत होगी. 20 नवंबर को वोटिंग के बाद से ही एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी थी. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्कर दिख सकती है. हालांकि, महायुति मामूली बढ़ती से आगे है. फिलहाल महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की ही सरकार है.

23 November, 2024

  • 12:21 PM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live

    महाराष्ट्र रुझानों में BJP गठबंधन की बंपर जीत हो रही है. वहीं, देवेंद्र फडणवीस को CM की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है.

  • 11:53 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live

    चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, महायुति 288 सीटों में से 215 सीटों पर आगे चल रही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस अपने निर्वाचन क्षेत्र में 12,329 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

  • 10:47 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live

    महाराष्ट्र में भाजपा का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन बताया जा रहा है. चुनाव आयोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में भाजपा 125, शिवसेना 56, NCP 35, कांग्रेस 22, शिवसेना UBT 20, NCP SP 10 और अन्य 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

  • 09:59 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live

    अजित पवार बारामती सीट से चाचा शरद पवार पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. शुरुआती रुझानों में अजित पवार करीब 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें कि बारामती में अजित पवार का मुकाबला शरद पवार गुट के नेता और अपने ही भतीजे युगेंद्र पवार से हो रहा है.

  • 09:50 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live

    शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा नीत महायुति गठबंधन 97 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी गठबंधन 51 सीटों पर और 10 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं. वर्ली सीट से शिवसेना UBT के आदित्य ठाकरे आगे हैं.

  • 09:39 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live

    महाराष्ट्र में 274 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. भाजपा बहुमत से आगे नजर आ रही है. बीजेपी 175 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 93 सीटों से आगे दिख रही है.

  • 09:38 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live

    महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत. कराड दक्षिण से कांग्रेस आगे चल रही है. 

  • 09:32 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live

    शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन ने जबरदस्त बढ़त बनाते हुए 57 सीटों पर आगे है. वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन 56 सीटों पर आगे है.

  • 09:27 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live

    महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाले महायुति गठबंधन ने शानदार बढ़त बनाई है. 40 सीटों पर ये गठबंधन आगे चल रहा है. दूसरी तरफ, विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन फिलहाल MVA गठबंधन 7 सीटों पर आगे है. शुरुआती रुझानों में फिलहाल महायुति, महाविकास अघाड़ी से काफी आगे दिख रही है.

  • 09:12 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live

    चुनाव आयोग की ओर से शुरुआती रुझान जारी कर दिए गए हैं. इसके मुताबिक, महायुति गठबंधन चार सीटों पर, भाजपा एक सीट पर, शिवसेना 2 सीटों पर और NCP एक सीट पर आगे है.

  • 08:15 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live: शुरु हुई वोटो की गिनती 

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग की ओर से वोटों की गिनती शुरु कर दी गई है. मतगणना शुरु होते ही मातोश्री के बाहर पोस्टर लगाए हैं, जिनमें उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का अगला सीएम बताया गया है. 

  • 07:02 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live: मतगणना केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा 

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर कोरेगांव पुणे में मतगणना केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगी. BJP के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और महा विकास अघाड़ी ( MVA) के बीच इस लड़ाई के नतीजों पर सभी भी निगाहें टिकी हुई है. 

  • 06:42 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live: इन प्नमुख नेताओं के बीच कड़ी टक्कर 

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नजरें इस बात पर टिकी होगी कि कौनसा गठबंधन सरकार बनाने के लिए 145 का आंकड़ा छूता है. चुनाव में इन 3 प्रमुख नेताओं के बीच टक्कर है, जिसमें दक्षिण पश्चिम में देवेंद्र फडणवीस,  कोपरी-पचपखड़ी में एकनाथ शिंदे  ( शिंदे सेना). वहीं बारामती में अजित पवार ( NCP अजीत पवार) बनाव युगेंद्र पवार ( NCP शरद पवार) है. 

  • 06:31 AM

    Maharashtra vidhan sabha chunav results 2024 live:

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 288 सीटों पर 20 नवंबर 2024 को वोटिंग हुई थी. अब कुछ ही देर में इन वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी. शुरुआती रुझान ही हार-जीत की तस्वीर बयां कर देंगे. एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक इस चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली महायुती को महा विकास अघाड़ी ( MVA) पर बढ़ मिल सकती है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़