EXIT POLL LIVE: Bengal Election में नंदीग्राम सीट हार सकती हैं ममता बनर्जी

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई को आएंगे, लेकिन नतीजों की तस्वीर क्या होगी? क्या दीदी का दौर लौटेगा या फिर बीजेपी बाजी मारने में कामयाब हो जाएगी. क्या ओवैसी साबित होंगे राजनीति के लैला या फिर फुरफुरा शरीफ पीरजादा किंग मेकर बनेंगे. ज़ी हिंदुस्तान बंगाल चुनाव समेत सभी 5 राज्यों के चुनाव के बाद सबसे विश्वसनीय महा एग्जिट पोल (Exit Poll) पेश करेगा. 2 मई की तस्वीर का सबसे सटीक अनुमान के लिए हमारी इस रिपोर्ट के पढ़ते रहिए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 29, 2021, 08:54 PM IST
  • ज़ी हिन्दुस्तान पर महा-EXIT POLL
  • 2 मई की हार-जीत का सटीक विश्लेषण
EXIT POLL LIVE: Bengal Election में नंदीग्राम सीट हार सकती हैं ममता बनर्जी
Live Blog

29 April, 2021

  • 20:53 PM

    बंगाल में महा एग्जिट पोल के मुताबिक कांटे की टक्कर देखी जा रही है. चार एजेंसी के सर्वे के बाद महा एग्जिट पोल का अनुमान है. महाएग्जिट पोल के मुताबिक ममता बनर्जी नंदीग्राम से हार सकती हैं.

    महाएग्जिट पोल में बीजेपी को 136-149 सीटों का अनुमान

    महाएग्जिट पोल में टीएमसी को 113-135 सीटों का अनुमान

  • 20:46 PM

    इंडिया टीवी-पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. इसके तहत भाजपा एकतरफा जीतती दिख रही है. बंगाल में बीजेपी की बंपर जीत का अनुमान है. 

    बंगाल में बीजेपी को 173-192 सीट: इंडिया टीवी

    बंगाल में TMC को 64-88 सीटें: इंडिया टीवी

  • 20:20 PM

    ज़ी हिंदुस्तान के महाएग्जिट पोल में बंगाल से बड़ी खबर आ रही है. पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. बंगाल में बीजेपी-टीएमसी को बराबर सीटों का अनुमान है. चार एजेंसी के सर्वे के बाद महा एग्जिट पोल के नतीजे ये कहते हैं कि

    महाएग्जिट पोल में बीजेपी को 133-143 सीटों का अनुमान

    महाएग्जिट पोल में टीएमसी को 131-143 सीटों का अनुमान

  • 19:43 PM

    INDIA NEWS- जन की बात के एग्जिट पोल में भाजपा पूर्ण बहुमत से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाती दिख रही है. BJP को 162 से 185 सीटें मिलती दिख रही हैं, TMC को 104 से 121 सीटें मिलती दिख रही हैं. तो वहीं CONG के खाते में 03 से 09 सीटें और अन्य को एक भी सीटें नहीं मिलती दिख रही.

  • 19:32 PM

    TV-9 भारतवर्ष एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए. TMC को 142-152 सीटें, BJP- 125-135 सीटें मिलती दिख रही हैं. लेफ्ट को 16-26 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • 19:30 PM

    महा एग्जिट पोल में ममता बनर्जी के लिए बुरी खबर है. ममता दीदी नंदीग्राम सीट हार सकती हैं. इंडिया टीवी- PEOPLE PULSE का एग्जिट पोल के अनुसार बड़ा दावा किया गया है.

  • 19:28 PM

    असम में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है. महा एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. असम में बीजेपी को 75-85 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 40-50 मिलने का अनुमान है.

  • 19:27 PM

    TMC को 152-164 सीटें: ABP-C वोटर

    BJP को 109 से 121 सीटें: ABP-C वोटर

  • 19:27 PM

    ABP-C वोटर के एग्जिट पोल के नतीजे 

    बंगाल में TMC की सरकार बनने का अनुमान

  • 19:25 PM

    एग्जिट पोल में टीएमसी को इस बार बड़ा झटका

    बंगाल में बीजेपी को इस बार करीब 43 फीसदी वोट

  • 19:25 PM

    R भारत-CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी बढ़त

    बंगाल में बीजेपी को 138-148 सीटें मिलने का अनुमान

  • 18:17 PM

    बंगाल चुनाव के पहले चरण में 84.3 प्रतिशत वोटिंग के साथ हुई, दूसरे चरण में 79.09 प्रतिशत वोटिंग हुई, राज्य में तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 78.43%, पांचवें चरण में 78.36%, छठे चरण में 79.09 फीसद, सातवें में 75 प्रतिशत और आठवें चरण में (शाम 5 बजे तक) 76.07 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • 18:15 PM

    साल 2016 में हुए चुनाव में 294 सीटों पर कुल 82.66 प्रतिशत वोट पड़े थे.

  • 18:02 PM

    पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण पर वोटिंग का उत्साह भारी पड़ रहा है. शाम 6 बजे तक बंगाल में 76.07 फीसदी वोटिंग हुई.

  • 17:17 PM

    पश्चिम बंगाल के आखिरी 8वें चरण में दोपहर 3 बजे तक 68.46 फीसदी मतदान हुआ. मालदा में 70.85%, मुर्शिदाबाद में 70.91 फीसदी वोटिंग हुई. कोलकाता नॉर्थ में 51.40%, बीरभूम में 73.92% वोटिंग हुई.

  • 16:53 PM

    थोड़ी देर में महाएग्जिट पोल का पहला आंकड़ा आ जाएगा. थोड़ी देर में 5 राज्यों में सरकार की तस्वीर दिखनी शुरू हो जाएगी. ज़ी हिन्दुस्तान पर हम आपको अपने इस रिपोर्ट के जरिए सबसे पहले, सबसे तेज, सबसे सटीक और सबसे सही अनुमान से रूबरू करवाएंगे.

  • 16:51 PM

    बंगाल चुनाव के ऐलान के से पहले ही ज़ी हिन्दुस्तान के रिपोर्टर ग्राउंड पर मौजूद थे और 90 दिन से लगातार रिपोर्ट देश के सामने रखते रहे.

  • 16:50 PM

    बंगाल के दिल में क्या है इसके लिए ज़ी हिन्दुस्तान ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग करते हुए 2 लाख 35 हजार 248 लोगों से बात की.

  • 16:49 PM

    महा एग्जिट पोल में सबसे विश्वसनीय आंकड़ों के लिए 5 एजेंसियों ने सर्वे किया है.

  • 16:48 PM

    ज़ी हिन्दुस्तान ने बंगाल में 340 ब्लाक स्तर पर लोगों से बात की. ज़ी हिन्दुस्तान के सहयोगियों ने 200 से ज्यादा रैलियों की कवरेज और 416 रोड शो में जाकर लोगों से बात की.

  • 16:47 PM

    महा एग्जिट पोल के लिए ज़ी मीडिया के 25 रिपोर्टर्स बंगाल में लगातार कवरेज कर रहे हैं. हमारे संवादादाताओं ने 21 हजार 293 किलोमीटर का सफर तय किया. आप तक हर सटीक जानकारी पहुंचाने के लिए हमारे रिपोर्टर्स  293 विधानसभा सीट गए.

ट्रेंडिंग न्यूज़