LIVE UP Chunav Result 2022: BJP की प्रचंड जीत पर बोले मोदी- यूपी में जातिवाद नहीं, विकासवाद है

UP Chunav Result 2022: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. वहीं, पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की वो भी प्रचंड बहुमत के साथ. उत्तराखंड में इतिहास बदल गया. बीजेपी ने राज्य में बहुमत के साथ वापसी की. गोवा और मणिपुर में भी भाजपा का दम देखने को मिला. चुनावी नतीजों से जुड़ी हर एक जानकारी के लिए हमारे LIVE UPDATE को पढ़ें.

Written by - Ayush Sinha | Last Updated : Mar 10, 2022, 11:55 PM IST
  • UP Chunav Result 2022: भाजपा को 4 राज्यों में मिली जीत
  • UP Election Result: समाजवादी पार्टी का यूपी में टूटा सपना
LIVE UP Chunav Result 2022: BJP की प्रचंड जीत पर बोले मोदी- यूपी में जातिवाद नहीं, विकासवाद है
Live Blog

10 March, 2022

  • 21:02 PM

    उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने लखनऊ में अपनी बेटी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'तिलक' लगाया.

  • 20:40 PM

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की विधानसभा सीट सिराथू पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां केशव मौर्य और पल्लवी पटेल के समर्थकों के बीच बवाल देखने को मिल रहा है.

  • 20:38 PM

    हमें जुट जाना है, एक पल भी गंवाना नहीं है, चुनौतियां कितनी ही कठिन क्यों न हों, लेकिन जीतने का संकल्प उससे भी बड़ा होता है. बड़े संकल्पों के साथ, बड़े सपनों के साथ, हर ऊंचाई को पार करने के इरादों के साथ देश को आगे बढ़ाना है. ये भव्य विजय, भारत के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है: PM Modi

  • 20:36 PM

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'यहां से हम दो पटरियों पर एक साथ तेजी से काम करने वाले हैं. एक तरफ गांव, गरीब, छोटे किसान और लघु उद्यमी के कल्याण पर हमारा जोर है. वहीं दूसरी तरफ देश के संसाधनों, देश की युवाशक्ति को नए अवसर देकर हम आत्मनिर्भरता के मिशन को तेज करना चाहते हैं.'

  • 20:36 PM

    मैं बनारस का सांसद होने के नाते, मेरे अनुभव से कह सकता हूं, यूपी के लोग ये बात समझ चुके हैं कि जाति को बदनाम करने वालों से, सम्प्रदाय को बदनाम करने वालों से अब दूर रहना है और राज्य के विकास को ही सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है: PM Modi

  • 20:34 PM

  • 20:34 PM

    पीएम ने कहा कि जांच एजेंसियों को रोकने के लिए ये लोग अपने ईकोसिस्टम के साथ मिलकर नए-नए तरीके खोजते हैं. इन्हें देश की न्यायपालिका पर भी भरोसा नहीं है. पहले हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करो, फिर जांच भी न होने दो, जांच की जाए तो उस पर दबाव बनाओ, ये उन लोगों की प्रवृत्ति है.

  • 20:32 PM

    आज हम देख रहे हैं जो निष्पक्ष संस्थाएं, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती हैं, ये लोग और उनका इकोसिस्टम, उन संस्थाओं को बदनाम करने के लिए मैदान में आ जाते हैं. ये देश का दुर्भाग्य है कि घोटालों से घिरे लोग एकजुट होकर, अपने इकोसिस्टम की मदद से, इन संस्थाओं पर दबाव बनाने लगे हैं: PM Modi

  • 20:30 PM

  • 20:29 PM

    प्रधानमंत्री ने कहा कि एक न एक दिन ऐसा आएगा जब भारत में परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त देश के नागरिक करके रहेंगे. इस चुनाव में देश के मतदाताओं ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए, आगे क्या होने वाला है, इसका इशारा कर दिया है.

  • 20:27 PM

    इन चुनावों में मैंने लगातार हर विषय पर भाजपा का विजन लोगों के सामने रखा. इसके साथ ही जिस बात पर मैंने चिंता जताई थी, वो थी घोर परिवारवाद. मैं किसी परिवार के खिलाफ नहीं हूं, न ही मेरी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी है। मैं लोकतंत्र की चिंता करता हूं: PM Modi

  • 20:25 PM

    वैक्सीनेशन के हमारे प्रयासों की दुनिया प्रशंसा कर रही है लेकिन इस पवित्र कार्य पर, भारत की वैक्सीन पर सवाल उठाए गए. दुर्भाग्य की बात है कि जब यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र, भारतीय नागरिक फंसे हुए थे, तब भी देश का मनोबल तोड़ने की बातें हो रहीं थीं: PM Modi

  • 20:23 PM

  • 20:22 PM

    PM Modi ने कहा कि इस वैश्विक संदर्भ में, इन कठिनाइयों के बीच इस बार के बजट पर नजर डालें तो एक विश्वास पैदा होता है कि देश आत्मनिर्भर भारत अभियान के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. इस भावना को इस बार के बजट से और ऊर्जा मिली है.

  • 20:20 PM

    सीमावर्ती राज्य होने के नाते, पंजाब को अलगाववादी राजनीति से सतर्क रखने के कार्य को भाजपा का कार्यकर्ता जान की बाजी लगाकर भी करता रहेगा. आने वाले 5 सालों में भाजपा का हर कार्यकर्ता वहां इस दायित्व को जोर शोर से निभाने वाले है, ये विश्वास मैं आज पंजाब की जनता को देना चाहता हूं: PM Modi

  • 20:19 PM

  • 20:17 PM

    मैं आज पंजाब के भाजपा कार्यकर्ताओं की भी विशेष प्रशंसा करूंगा. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार पार्टी का झंडा बुलंद किया है, वो आने वाले समय में पंजाब में भाजपा की और देश की मजबूती को एक अहम स्थान के रूप में विकसित करेंगे: PM Modi

  • 20:16 PM

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए.'

  • 20:15 PM

  • 20:14 PM

    PM Modi ने कहा कि कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है. 2014 के चुनाव नतीजे देखें, 2017, 2019 के नतीजे देखें और अब फिर 2022 में भी देख रहे हैं, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है.

  • 20:13 PM

    गरीबों के नाम पर घोषणाएं बहुत बनी, योजनाएं बहुत बनी, लेकिन जिस गरीब का उस पर हक था, वो हक उसे बिना परेशानी के मिले, उसके लिए गुड गवर्नेंस और डिलिवरी का बड़ा महत्व होता है. भाजपा इस बात को समझती है: PM Modi

  • 20:12 PM

  • 20:11 PM

    उन्होंने कहा कि इन राज्यों की चुनौतियों भिन्न हैं, सबकी विकास यात्रा का मार्ग भिन्न है, लेकिन सबको जो बात एक सूत्र में पिरो रही है, वो है- भाजपा पर विश्वास, भाजपा की नीति, भाजपा की नीयत और भाजपा के निर्णयों पर अपार विश्वास

  • 20:07 PM

    पीएम ने कहा- सीमा से सटा एक पहाड़ी राज्य, एक समुद्र तटीय राज्य, मां गंगा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त एक राज्य और पूर्वोत्तर सीमा पर एक राज्य, भाजपा को चारों दिशाओं से आशीर्वाद मिला है.

  • 20:04 PM

    यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है. यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है.

  • 20:02 PM

    बीजेपी का वोट शेयर मणिपुर, उत्तर प्रदेश और गोवा में सत्ता में रहने के बाद भी बढ़ा है. गोवा में सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए और गोवा के लोगों ने हमें लगातार तीसरी बार उनकी सेवा करने का मौका दिया है.

  • 19:56 PM

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस साल 10 मार्च से होली शुरू होगी और उन्होंने अपना वादा निभाया है. इन कार्यकर्ताओं ने चौबीसों घंटे काम किया और सभी राज्यों के लोगों का विश्वास जीतने में सफल रहे.

  • 19:57 PM

    प्रधानमंत्री मोदी ने जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'चुनाव के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपने वादे को पूरा करके दिखाया है. मैं अपने कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करूंगा, जिन्होंने इन चुनावों में कड़ी मेहनत की है.'

  • 19:54 PM

    PM Modi ने कहा कि आज उत्साह का दिन है, उत्सव का दिन है. ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है. मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं.

  • 19:52 PM

    विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी की प्रचंड जीत पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे हैं.

  • 19:51 PM

    JP Nadda ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है, हम दो तिहाई बहुमत की तरफ बढ़ रहे हैं. जो लोग वहां भय का वातावरण बनाते थे, वो आज खुद भयभीत हैं. इसके लिए हम योगी जी का भी धन्यवाद करते हैं.

  • 19:51 PM

    जब जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा किसी साधारण व्यक्ति का सशक्तिकरण होता है, तो वो साधारण व्यक्ति चुनाव में कमल के निशान पर बटन दबाता है. प्रधानमंत्री जी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदली है. अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति के आधार पर चुनाव लड़े जाते हैं: JP Nadda

  • 19:48 PM

    आज जहां हम चार राज्यों में अपने बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए खड़े हैं. वहीं कल असम म्युनिसिपल बोर्ड के जो नतीजे आएं हैं वहां 80 म्युनिसिपल बोर्ड में से 77 भाजपा ने जीते हैं. आज वहां मझोली में उपचुनाव भी था, वह सीट भी भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीती है: JP Nadda

  • 19:46 PM

    आज जो नतीजे आए हैं, जिसमें एकतरफा चार राज्यों की जनता का आशीर्वाद हमें मिला है. इसमें जो योगदान भारत की जनता ने किया है, वो बताता है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम, उनके द्वारा चलाई गई नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है.

  • 19:33 PM

    BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 'आज चुनाव के नतीजे जो भाजपा के पक्ष में एकतरफा आए हैं, उसकी विजय यात्रा के क्रम में इतनी बड़ी संख्या में आप सब लोग आए हैं. भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से मैं प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं.'

  • 19:32 PM

    चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.

  • 19:31 PM

    Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा पार्टी मुख्यालय पहुंचें. यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

  • 18:40 PM

  • 18:37 PM

  • 18:36 PM

  • 18:34 PM

  • 18:29 PM

  • 18:28 PM

  • 18:26 PM

ट्रेंडिंग न्यूज़