नई दिल्ली: AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ज़ी मीडिया संवाददाता शिवम प्रताप से बात करते हुए वर्तमान की योगी आदित्यनाथ सरकार सहित सपा, बसपा और कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला.
मुसलमानों का पीछा छोड़ें अखिलेश- ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव अब मुसलमानों का पीछा छोड़ दें, धर्म निरपेक्षता का लबादा ओढ़े हुए हैं. अखिलेश AIMIM से गठबंधन नहीं कर रहे हैं. भाजपा से कोई शिकायत नहीं. शिकायत उन पार्टियों से हैं जिन्होंने हमारा वोट लिया है.
उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी CAA की खुली खिलाफत करती है और हम इसके विरोध में आंदोलन भी करेंगे.
पहले ओपी राजभर और उसके बाद शिवपाल यादव के अखिलेश यादव के साथ चले जाने पर ओवैसी ने कहा कि जिसकी जैसी समझ है वो वहां जा रहा है हालांकि निजी तौर पर उनके शिवपाल यादव से संबंध अच्छे हैं.
लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर किया सवाल
उन्होंने केन्द्रीय कैबिनेट के लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल किए जाने के फैसले पर भी सवाल खड़ा किया है. ओवैसी ने कहा, अब केन्द्र ने महिलाओं के लिए शादी की कानूनी उम्र बढ़ाकर 21 साल कर दी है.
कानून के मुताबिक आप 18 साल की उम्र में किसी महिला के साथ यौन संबंध बना सकते हैं, लेकिन 18 साल की उम्र में उससे शादी नहीं कर सकते? शादी में मोदी को समस्या क्या है. ओवैसी ने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, अब भाजपा कहेगी ओवैसी और मुसलमान महिलाओं के फायदे के लिए बात नहीं करते मोदी जी, आप हमारे चाचा कब बने? चाचा बस बैठकर सवाल पूछते हैं, अब चाचा कह रहे हैं शादी मत करो.
ओवैसी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आपकी सरकार ने लड़कियों के लिए क्या किया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर 446 करोड़ जारी किए, जिसमें 80 फीसदी मोदी के फोटो में खर्च कर दिया. आरएसएस बच्चो को ज्यादा पैदा करने की मुखालफत कर रहा है.
अजय मिश्र पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किया तो वहीं पीएम मोदी पर भी तंज कसा. जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा मैं यहां आप सभी से अपील करने के लिए हूं कि यूपी के 19 प्रतिशत मुसलमानों को अपनी राजनीतिक ताकत, नेतृत्व और भागेदारी की जरूरत है, ताकि हमारे युवाओं को सम्मान, शिक्षा मिल सके, साथ ही अत्यााचार और भेदभाव को भी रोका जा सके.
उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा केन्द्रीय सरकार में गृह राज्यमंत्री टेनी ने साजिश रची और इसके परिणामस्वरूप उनके बेटे ने चार किसानों को मार डाला. इसके बावजूद पीएम मोदी टेनी को सरकार से बर्खास्त नहीं कर रहे हैं. ओवैसी ने जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि टेनी यूपी के ब्राह्मण हैं, इसलिए वह ब्राह्मण समाज को परेशान नहीं करना चाहते हैं.
उन्होंने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने पहुंचे पीएम मोदी पर भी ओवैसी ने तंज कसा. ओवैसी बोले-पीएम मोदी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे से सबको फायदा पहुंचेगा लेकिन नरेंद्र मोदी जी मेरठ शहर में ट्रैफिक की समस्या का हल नहीं कर सके वो गंगा एक्सप्रेस-वे बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सर पर टोपी पहनने वाले लुंगी पहनने वाले डराते हैं, अरे मौर्या जी आपको तो एक ठाकुर ने स्टूल पर बिठा दिया, और आप हमारी बात करते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.