अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने सुर से सुर मिलाया, कहा- 2022 में अच्छी सरकार होगी

अखिलेश यादव और जयंत यादव से ज़ी हिन्दुस्तान ने खास बातचीत की, इस दौरान दोनों ने एक के बाद एक योगी सरकार पर धावा बोला. उन्होंने दावा किया कि वो मिलकर उत्तर प्रदेश से कुशासन का अंत करेंगे.

Written by - Shivam Pratap | Last Updated : Jan 28, 2022, 11:33 PM IST
  • एक सुर में बोले अखिलेश-जयंत
  • मिलकर कुशासन का करेंगे अंत
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने सुर से सुर मिलाया, कहा- 2022 में अच्छी सरकार होगी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चुनाव में महज अब 12 दिन का समय बाकी है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम दिखाने में जुटी हुई है. इसी बीच आज समाजवादी पार्टी के मुखिया और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी में सियासत के केंद्र बने मुजफ्फरनगर से चुनावी इंकलाब की शुरुआत की.

शुक्रवार को यहां दोनों युवा नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ज़ी मीडिया संवाददाता शिवम प्रताप ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी से बात की.

2022 में अच्छी सरकार आने का दावा

इस दौरान दोनों नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किये वादे पूरे नहीं किये इसलिए अब 2022 में अच्छी सरकार होगी.

रथयात्रा को भारी जनसमर्थन के सवाल पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि जो जनसमर्थन मिल रहा है वो परिवर्तन का है, लोग दुखी है बीजेपी के 5 वर्ष के शासन से इसलिए वो एकजुट होकर बदलाव चाहते हैं.

अखिलेश यादव ने ये भी बोला कि हमारी लड़ाई किसानों के हक और सम्मान की है. यूपी के लोग मिलकर भाजपा के कुशासन का अंत करेंगे.

कैराना पर अखिलेश ने क्या कहा?

मुजफ्फरनगर के दंगे और कैराना पलायन को प्रमुख मुद्दा बनाए जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि 'इस बार नकारात्मक राजनीति नहीं चलेगी, क्योंकि यूपी के लोग मिलकर रहना चाहते हैं, इस बार लोग भाईचारा का नारा लगा रहे हैं.'

पश्चिमी यूपी में सपा और रालोद गठबंधन को कैसे आंकते हैं? क्या सफलता मिलेगी के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं समझता हूं कि पहले चरण से भाजपा का सफाया शुरू हो जाएगा और पूरा पूरा का भाजपा नेतृत्व हारने जा रहा है, इसीलिए ये लोग ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं जिनसे आम पब्लिक का कोई सरोकार नहीं है.

आम जनता सस्ती बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सस्ता डीजल, पेट्रोल और खुशहाली चाहती हैं जो हमारी सरकार 2022 चुनाव के बाद उन्हें देगी.

सरदार पटेल पर अखिलेश ने क्या बोला?

CM योगी के जिन्ना और पाकिस्तान पर लगातार हमले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल के नाम पर सरदार इसलिए लगा क्योंकि वो किसानों की बात करते थे, इन्होंने तो 700 किसानों को शहीद कर दिया, क्या ये उनका नाम लेने का हक भी रखते हैं, सरदार पटेल मेरे लिए भी वंदनीय हैं.

यादवलैंड यानी सपा के गढ़ इटावा, औरैया, फिरोजाबाद, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा और मैनपुरी में क्या सपा फिर से वापसी कर पाएगी के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार सपा पश्चिमी यूपी से जीत का बिगुल बजाते हुए अवध से निकलकर बुंदेलखंड और पूर्वांचल में जीत दर्ज करेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, भाजपा के खिलाफ जनाक्रोश है इसलिए इनके विधायक और डिप्टी CM कूटे जा रहे हैं और उन्हें मंचो से भगाया जा रहा है.

सीएम योगी पर अखिलेश की तीखी टिप्पणी

CM योगी के गोरखपुर से लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वो इसलिए चले गए क्योंकि भाजपा नेताओं ने उन्हे पहले ही घर भेज दिया, अब जनता इन्हें घर भेजेगी.

वहीं RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह के न्योते पर कहा कि अमित शाह ने कोई न्यौता नहीं भेजा है, उनकी कोशिश है कि जो हमारे लोग उनका विरोध कर रहे हैं वो ना करें और दूसरी बात ये है कि तबकों और वर्गों में ध्रुवीकरण की राजनीति करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि लोग समझ रहे हैं कि लोहा गरम हैं ऐसे में जनता इन्हे वोट की चोट देंगी.

माफियाओं से जुड़े सवालों पर बचते दिखे जयंत

आजम, मुख्तार और अतीक अहमद के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि चो चरण सिंह जी ने विकास और प्रशासन का एक मॉडल दिया था, हम दोनों नेता उसी का अनुसरण करने वाले लोग हैं.

अखिलेश जी और मैं दोनों ही चुनाव हार चुके हैं इसलिए हमें जनता के मुद्दे अच्छे से मालूम हैं. आप नेतृत्व को देखेंगे तो पाएंगे कि मेरे और अखिलेश जी के खिलाफ कोई केस नहीं है, लेकिन योगी जी और केशव मौर्य के खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

योगी जी नौजवानों को धमकाते हैं और उन पर लाठी चार्ज कराते हैं. कैराना में अब मुद्दा जिन्ना नहीं बल्कि गन्ना है.

इसे भी पढ़ें- देश की सबसे 'अमीर' पार्टी है भाजपा, ADR रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़