Daily Panchang 3rd July 2021 आज का पंचाग और शनिवार के टोटके जो चमका देंगे किस्मत

शनिदेव न्याय के देवता हैं. वह दंड विधान के अनुसार कार्य करते हैं. शनिदेव को प्रसन्न करके उनकी साढ़े साती और ढैय्या का निवारण किया जा सकता है. शनिवार के दिन इन छोटे-छोटे उपायों को आजमाने से आपकी किस्मत चमक सकती हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 3, 2021, 07:20 AM IST
  • सुबह 11:43 से दोपहर 12:16 तक शुभ काम करें
  • सुबह 9:33 से 11:02 तक राहुकाल शुभ काम ना करें
Daily Panchang 3rd July 2021 आज का पंचाग और शनिवार के टोटके जो चमका देंगे किस्मत

नई दिल्लीः Daily Panchang 3rd July 2021: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ समय लेकर आया है. आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. रेवती नक्षत्र के साथ शोभन योग है. सुबह 11:43 से दोपहर 12:16 तक शुभ काम करें. इसके अलावा पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

पंचांग
दिन-शनिवार
तिथि- नवमी
महीना- आषाढ़, कृष्ण पक्ष

नक्षत्र
रेवती नक्षत्र के साथ शोभन योग है

शुभ मुहूर्त
सुबह 11:43 से दोपहर 12:16 तक शुभ काम करें

राहुकाल
सुबह 9:33 से 11:02 तक शुभ काम ना करें

आज कीजिए शनिवार के खास उपाय

शनिदेव न्याय के देवता हैं. वह दंड विधान के अनुसार कार्य करते हैं. शनिदेव को प्रसन्न करके उनकी साढ़े साती और ढैय्या का निवारण किया जा सकता है. शनिवार के दिन इन छोटे-छोटे उपायों को आजमाने से आपकी किस्मत चमक सकती हैं. ऐसे में मनोवांछित सुख-समृद्धि और शनिदेव की कृपा पाना है तो निम्न उपाय अवश्य आजमाएं. 

शनिवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं
शनि दोषों से मुक्ति के लिए हनुमान जी को शनिवार के दिन चोला चढ़ाएं. जो व्यक्ति हनुमान जी को चोला चढ़ाता है उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है. 
एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें

हनुमान चालीसा का पाठ करें
नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है. शनिवार के दिन एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है. 
हनुमान जी को भोग लगाएं. हनुमान जी ने शनिदेव की प्राणरक्षा की थी. 

हनुमान जी को जरूर भोग लगाएं
शनिवार के दिन हनुमान जी को भोग अवश्य लगाएं. आप अपनी इच्छानुसार भोग लगा सकते हैं. भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है. 

शनिवार के दिन दान करना शुभ होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है. शनिवार के दिन अपनी क्षमता के अनुसार दान जरूर करें. 

 शनिवार के दिन नीले वस्त्र पहनें. 
 
शनिवार को हनुमान मंदिर जरूर जाएं. साढ़ेसाती से रक्षा होगी. 
 
हनुमानजी को बना हुआ पान चढ़ाएं. इससे शनिदोष से मुक्ति मिलती है. 
 
हनुमानजी के चरणों में लाल फूल अर्पित करें. शनिदेव की वक्र दृष्टि से बचे रहेंगें
 
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र जप कर घर से निकलें. ऐसा करने से जिस कार्य के लिए जा रहे हैं वह मनोरथ सिद्ध होगा. 
 
नीले या जामुनी फूल शनि मंदिर में चढ़ाएं. शनिदेव को यह रंग अति प्रिय है. 
 
कार्य पर जाते समय नीला रूमाल साथ रखकर जाएं. इससे किसी कार्य में आने वाली बाधा दूर होगी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़