Daily Panchang: आज शुक्ला अष्टमी व्रत, शुक्रवार के इन उपायों से करें धनदेवी को प्रसन्न

शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र चढ़ाएं. इससे आपकी धन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 18, 2021, 06:31 AM IST
  • सुबह 11:58 से 12:16 तक शुभ काम करें
  • सुबह 10:20 से 11:56 तक शुभ काम से बचें.
Daily Panchang: आज शुक्ला अष्टमी व्रत, शुक्रवार के इन उपायों से करें धनदेवी को प्रसन्न

नई दिल्लीः Daily Panchang 18 June 2021: पंचांग हमारी सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है. जो पांच मुख्य तत्वों पर आधारित है. आज का पंचांग आपके लिए खास दिन लेकर आया है. आज ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. दिन शुक्रवार है. आज दुर्गा अष्टमी और शुक्ला देवी पूजा है. पंचांग में और क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

18 JUNE का Panchang
पंचांग
दिन- शुक्रवार
तिथि- अष्टमी
महीना- ज्येष्ठ, शुक्ल पक्ष
आज दुर्गा अष्टमी और शुक्ला देवी पूजा है
आज महारानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि भी है

नक्षत्र
उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के साथ व्याधि योग है
आज सुबह 9:19 तक भद्रा रहेगी

शुभ मुहूर्त
सुबह 11:58 से 12:16 तक शुभ काम करें

राहुकाल
सुबह 10:20 से 11:56 तक शुभ काम से बचें. 

यह भी पढ़िएः अगर सपने में देखी है खुद की मौत, जानिए क्या होने वाला है आपके साथ?

आज करें शुक्रवार के खास उपाय
शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र चढ़ाएं. इससे आपकी धन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें.

अपने हाथ में पांच लाल रंग के पुष्प लें और फिर धन की देवी का स्मरण करें. इसके बाद लक्ष्मीजी को प्रणाम करते हुए उनसे अपनी कामना कहें. इसके बाद इन फूलों को अपनी तिजोरी या अलमारी में रख दें.

शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें. धन और ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी से जुड़ा ये उपाय बेहद कारगर माना जाता है. इसका पाठ करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. कहते हैं कि पाठ करने के बाद श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग लगाना चाहिए.

शुक्रवार के एक लाल रंग का कपड़ा लें और इसमें सवा किलो साबूत (दाने टूटे हुए न हों) चावल रखें. अब पोटली बनाकर इसे हाथ में लें और ओम श्रीं श्रीये नम: का पांच माला जाप करें. फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़