World smallest woman meets world tallest: भारत की दुनिया की सबसे छोटी महिला ने पहली बार तुर्की की दुनिया की सबसे लंबी महिला से मुलाकात की है. जिनका वीडियो वायरल हो रहा है. दुनिया की सबसे लंबी महिला तुर्किए की रूमेसा गेल्गी और सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Rumeysa Geligo- Rumeysa Geligo Video: दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेलगी (Rumeysa Geligo) और सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे (Rumeysa Geligo) जब पहली बार मिलीं तो क्या हुआ? इस सवाल का जवाब आप भी जरूर जानना चाहेंगे. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) डे 2024 मनाने के लिए लंदन के प्रतिष्ठित सेवॉय होटल में ये दोनों महिलाएं मिली और साथ में चाय पर चर्चा भी की. इस मुलाकात का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
तुर्की की 27 वर्षीय वेब डेवलपर (World tallest woman) रुमेसा की लंबाई 215.16 सेमी (7 फीट 1 इंच) है जबकि 30 वर्षीय भारतीय ज्योति आम्गे 62.8 सेमी (2 फीट 1 इंच) हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर उनकी मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
आप भी देखें वीडियो:-
रुमेसा, ज्योति को देखते ही उनकी तारीफ करते हुए कहती हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं, इसके जवाब में ज्योति भी रुमेसा से कहती हैं कि, आप भी बहुत प्यारी हैं. मेकअप, सेल्फ-केयर और नेल आर्ट सहित साझा रुचियों के कारण दोनों के बीच दोस्ती हुई.
गेलगी को वीवर सिंड्रोम नामक एक दुर्लभ बीमारी
गेलगी ने मजाक में कहा कि उनकी लंबाई में अंतर के कारण उनके लिए ज्योति से आंख से आंख मिलाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन ज्योति से मिलकर उन्होंने पाया कि दोनों में काफी कुछ समान है. गेलगी को वीवर सिंड्रोम नामक एक दुर्लभ बीमारी है. जबकि ज्योति को एक प्रकार का बौनापन है जिसे एकोंड्रोप्लासिया कहा जाता है. इस जोड़ी को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड आइकन के रूप में सम्मानित किया गया है.
‘लंबे समय से था इंतजार'
रुमेसा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया, "ज्योति से पहली बार मिलना अद्भुत था," उन्होंने आगे कहा, "वह सबसे खूबसूरत महिला हैं. मैं उनसे मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रही थी." उन्होंने कहा, "हमारी ऊंचाई के अंतर के कारण कई बार हमारे लिए आंख से आंख मिलाना मुश्किल था, लेकिन यह बहुत अच्छा था."
‘बेहद खास रही मुलाकात'
वहीं ज्योति ने कहा, "मुझे ऊपर देखने और मुझसे लंबे लोगों को देखने की आदत है, लेकिन आज जब मैंने ऊपर देखा और दुनिया की सबसे लंबी महिला को देखा तो मुझे बहुत खुशी हुई."