Biden on India: बाइडेन ने ऐसा क्यों कहा- 'भारत की अपनी समस्याएं हैं', चीन से है संबंध!
Advertisement

Biden on India: बाइडेन ने ऐसा क्यों कहा- 'भारत की अपनी समस्याएं हैं', चीन से है संबंध!

Biden on India and China: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह चीन के खिलाफ क्वाड को मजबूत कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भारत की समस्याओं पर भी बात की है. 

फाइल फोटो

Biden on India, China And Quad: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने शी जिनपिंग ने एक बार उनसे कहा था कि वह चीन के खिलाफ क्वाड को मजबूत कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'मैंने शी जिनपिंग को संकेत दिया था कि मैं क्वाड: ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका को एक साथ लाने की कोशिश कर रहा हूं. जिसपर शी जिनपिंग ने ने जवाब दिया, 'आप बस हमें प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.' 

चीन को दे चुके हैं संकेत

बाइडेन ने सिएटल में एक निजी आवास पर एक पार्टी फंडरेजर कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने जिनपिंग के प्रभावित करने वाली बात पर जवाब दिया, 'नहीं, ऐसा इसलिए है क्योंकि हम उन लोगों को एक साथ रखने की कोशिश कर रहे हैं जिनके पास हिंद से लेकर प्रशांत महासागर तक एक साथ काम करने का अवसर है.'

बाइडेन ने भारत की समस्याओं पर की बात 

वह आगे बोले, 'मुद्दा यह है कि कई देशों का साथ आना उन चीजों में से एक जिससे निरंकुश सबसे ज्यादा डरते हैं - और भारत की अपनी समस्याएं हैं, उन सभी देशों की अपनी समस्याएं हैं - यह धारणा है कि किसी भी तरह हम एक साथ मिलकर काम नहीं कर सकते हैं. लेकिन हम इसके विपरीत जाकर काम करेंगे, हम उन देशों के खिलाफ हैं, तानाशाही वाले हो चुके हैं. विशेष रूप से न केवल चीन बल्कि रूस और फिलीपींस.'

पुतिन पर भी की बात

बाइडेन ने कहा कि जब वह चुने गए तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोचा कि वह आसानी से नाटो को तोड़ने में सक्षम होंगे. 'हालांकि विडंबना है कि उन्हें वही मिला जो वह नहीं चाहते थे. वह यूरोप पर प्रभाव जमाना चाहते थे. इसके बजाय, फिनलैंड ने कहा कि वह नाटो में शामिल होना चाहता है और स्वीडन भी नाटो में शामिल होना चाहता है. उनके कदम से इनकी इच्छा के विपरीत परिणाम सामने आ रहे हैं.'

यूक्रेन के लोगों की तारीफ

बात करते हुए बाइडेन ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि साथ आने से सब कुछ आसान हो जाता है. लेकिन मुद्दा यह है कि हमारे पास एक ऐसी परिस्थिति सामने है जहां यूक्रेन के लोग अविश्वसनीय रूप से बहादुर बनकर सामने आए हैं; वे अविश्वसनीय रूप से खड़े हुए हैं, न केवल प्रशिक्षित सेना बल्कि सड़कों पर लोग. वे पुतिन के इरादों को झूठा साबित कर रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें: यूरोप में बसने की चाहत में चुराए लाखों के सामान, रिसर्च करके करता था सेंधमारी

क्या है क्वाड और चीन क्यों है विरोध में

आपको बता दें कि नवंबर 2017 में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य मौजूदगी के बीच महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए एक नई रणनीति विकसित करने के वास्ते लंबे समय से लंबित प्रस्ताव के तहत क्वाड को आकार दिया. चीन का सरमरिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कई देशों के साथ क्षेत्रीय विवाद है और वह क्वाड गठबंधन का उसके गठन के बाद से ही जोरदार विरोध कर रहा है.

LIVE TV

Trending news