कौन है Iran के नए राष्ट्रपति, जिन्होंने आते ही बढ़ा दी Israel, America की धड़कनें
ईरान के नए राष्ट्रपति Ebrahim Raisi ने अस्सी के दशक में भयंकर कत्लेआम मचाया था. कथित तौर पर वे खुफिया डेथ कमेटी के अहम सदस्य थे, जिन्होंने अपने खिलाफ खड़े लोगों को क्रूर यातनाएं देकर मरवाया. Israel रईसी को ईरान का सबसे कट्टर राष्ट्रपति कह रहा है और लगातार न्यूक्लियर हमले जैसे भयंकर खतरे को लेकर आगाह कर रहा है.