American Journalist की गिरफ्तारी के बाद US ने जारी किया आदेश, कहा- तुरंत Russia छोड़ें अमेरिकी
topStories1hindi1633350

American Journalist की गिरफ्तारी के बाद US ने जारी किया आदेश, कहा- तुरंत Russia छोड़ें अमेरिकी

America Russia Advisory: वॉल स्ट्रीट जर्नल में काम करने वाले एक अमेरिकी पत्रकार गेर्शकोविच की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए आदेश जारी किया है. अमेरिका ने कहा है कि रूस में रहने वाले अमेरिकी नागरिक तुरंत रूस छोड़कर निकल जाएं.

American Journalist की गिरफ्तारी के बाद US ने जारी किया आदेश, कहा- तुरंत Russia छोड़ें अमेरिकी

Russia ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) के लिए काम करने वाले एक अमेरिकी पत्रकार (American journalist) को जासूसी के आरोप (espionage allegations) में गिरफ्तार किया गया है. रूस की शीर्ष सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि शीत युद्ध (Cold War) के बाद से जासूसी के आरोपों में किसी अमेरिकी पत्रकार की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है. संघीय सुरक्षा सेवा (Federal Security Service) ने गुरुवार को बताया कि इवान गेर्शकोविच (Ivan Gershkovich) को येकातेरिनबर्ग के यूराल माउंटेन्स शहर (Ural Mountains city) में कथित तौर पर गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया है.


लाइव टीवी

Trending news