पाकिस्तान पीएम अब्बासी से मिले अमेरिकी उप-राष्ट्रपति पेंस, दक्षिण एशिया रणनीति पर 'अहम चर्चा'
Advertisement

पाकिस्तान पीएम अब्बासी से मिले अमेरिकी उप-राष्ट्रपति पेंस, दक्षिण एशिया रणनीति पर 'अहम चर्चा'

व्हाइट हाउस ने कहा कि पेंस ने ट्रंप ने उस विश्वास को दोहराया कि ‘‘पाकिस्तान को क्षेत्र में हमारे प्रयासों में सहयोग करके ज्यादा फायदा होगा.’’

अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस. (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क: अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल में घोषित दक्षिण एशिया रणनीति पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के साथ बुधवार (20 सितंबर) को ‘‘अहम चर्चा’’ की. दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर यहां मुलाकात की. व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात का ब्योरा देते हुए कहा, ‘‘उप राष्ट्रपति पेंस और प्रधानमंत्री अब्बासी ने राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से हाल ही में घोषित दक्षिण एशिया रणनीति पर महत्वपूर्ण बातचीत की.’’ बैठक के दौरान पेंस ने उन कदमों को रेखांकित किया जिन पर पाकिस्तान अमेरिका तथा अन्य देशों के साथ मिल कर दक्षिण एशिया में स्थायित्व और समृद्धि लाने के लिए काम कर सकता है.

व्हाइट हाउस ने कहा कि पेंस ने ट्रंप ने उस विश्वास को दोहराया कि ‘‘पाकिस्तान को क्षेत्र में हमारे प्रयासों में सहयोग करके ज्यादा फायदा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम क्षेत्र में सुरक्षा के लिए लंबे समय के साझेदार पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को अहमियत देते हैं, और उन तरीकों को तलाश रहे हैं जिनमें हम क्षेत्र भर में सुरक्षा लाने के लिए पाकिस्तान और आपकी सरकार के साथ और नजदीकी के साथ काम कर सकते हैं.’’

अब्बासी ने मुलाकात के न्योते के लिए पेंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ‘आतंकवाद के सफाए’ के लिए प्रयास जारी रखना चाहता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ‘‘बेहद मुश्किल युद्ध’ में योगदान दिया है, जान माल का नुकसान और आर्थिक नुकसान सहा है.

एक तथ्यात्मक दस्तावेज में व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान के लिए एक नयी रणनीति रेखांकित की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उस देश का इस्तेमाल अमेरिका को धमकाने के लिए आतंकवादियों के ठिकाने के तौर पर नहीं किया जा सके.

बलोच नेताओं ने ट्रंप की दक्षिण एशिया नीति को सराहा

निर्वासित बलोच नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया नीति का स्वागत किया और अमेरिका से क्षेत्र में अपने ‘‘मित्रों और शत्रुओं’’ के बीच पहचान करने और उनमें भेद करने के अपने दायित्वों का निर्वाह करने की अपील की है. निवार्सित बलोच नेता नवाब ब्रह्मदाग बुगती ने कहा, ‘‘हम अमेरिका से क्षेत्र में उसके मित्रों और शत्रुओं के बीच पहचान और उनके बीच भेद करने के दायित्व का निर्वाह करने की अपील करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इस बार अमेरिका हमें निराश नहीं करेगा और हमें वह (बलिदान) नहीं देना पड़ेगा जो हमारे साझा मूल्यों के लिए खडे़ होने वाले शहीद नवाब अकबर बुगती को देना पड़ा (उनकी हत्या हुई थी).’’

बुगती फिलहाल स्विट्जरलैंड में हैं और बलोच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष तथा नवाब बुगती के उत्तराधिकारी हैं. उन्होंने यह बात यहां नेशनल प्रेस क्लब में शुक्रवार (25 अगस्त) को अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ बलूचिस्तान की ओर से आयोजित ‘‘रियल स्टोरी बिहाइंड एसेसिनेशन ऑफ नवाब अकबर खान बुगती’’ कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के साथ बर्ताव करने संबंधी अमेरिका की नयी रणनीति वाले ट्रंप के बयान का स्वागत करते हैं.’’ साथ ही कहा कि अमेरिकी सरकार पाकिस्तान के वास्तविक चेहरे को पहचान गई है और यह बात बलोच लोगों का उत्साह बढ़ाने वाली है.

Trending news