ओपेक की कच्चा तेल उत्पादन कटौती को आगे जारी रखने पर रूस, सउदी अरब सहमत: पुतिन
Advertisement

ओपेक की कच्चा तेल उत्पादन कटौती को आगे जारी रखने पर रूस, सउदी अरब सहमत: पुतिन

रूस और सउदी अरब कच्चे तेल की अधिक वैश्विक आपूर्ति के बीच उत्पादन कम रखने पर सहमत हुए हैं.

व्‍लादिमीर पुतिन ने दी जानकारी. फाइल फोटो

ओसाका : रूस और सउदी अरब कच्चे तेल की अधिक वैश्विक आपूर्ति के बीच उत्पादन कम रखने पर सहमत हुए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुतिन ने जी20 शिखर सम्मेलन के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम, रूस और सउदी अरब, सौदे को आगे बढ़ाएंगे. कितने समय तक? हम इसके बारे में सोचेंगे. यह छह महीने या नौ महीने के लिए होगा. संभव है कि यह नौ महीने हो सकता है.’’

fallback
ओपेक ने पिछले साल दिसंबर में कच्चा तेल का दैनिक उत्पादन 12 लाख बैरल तक कम करने का विकल्प चुना था. फाइल फोटो

पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात करने वाले देशों के समूह ओपेक ने पिछले साल दिसंबर में कच्चा तेल का दैनिक उत्पादन 12 लाख बैरल तक कम करने का विकल्प चुना था. सउदी अरब ओपेक का सबसे मुख्य सदस्य है. ओपेक की मंगलवार को वियना में उच्चस्तरीय बैठक होने वाली है.

Trending news