Most Expensive Camera Lens: इस प्रिंस ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा लेंस, फिर किया ऐसा; हैरान रह गए लोग
trendingNow11668426

Most Expensive Camera Lens: इस प्रिंस ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा लेंस, फिर किया ऐसा; हैरान रह गए लोग

World Most Expensive Camera Lens: रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अब तक का सबसे लंबा लेंस है. इस लेंस को बनाने से पहले लीका ने इसका प्रोटोटाइप वर्जन बनाया था. इस लेंस का प्रोटोटाइप वर्जन इस समय जर्मनी के Wetzlar लीका कैमरा एजी फैक्टरी में रखा है.

Most Expensive Camera Lens: इस प्रिंस ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा लेंस, फिर किया ऐसा; हैरान रह गए लोग

Qatar Prince Saud Bin Al Thani: कतर के प्रिंस सऊद बिन मोहम्मद अल थानी फोटोग्राफी (Photography) के शौकीन हैं. उन्होंने दुनिया का सबसे महंगा कैमरा लेंस खरीदा है. 1.2 मीटर लंबे लीका लेंस (Leica prime lens) की कीमत करीब 16.43 करोड़ रुपए है. ये इतना भारी है कि इसे रखने के लिए प्रिंस को मर्सिडीज की एसयूवी का इस्तेमाल करना पड़ता है. दोहा की सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी मीडिया से साझा की है. 

16.5 करोड़ के लेंस की खासियत

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अब तक का सबसे लंबा लेंस है. इस लेंस को बनाने से पहले लीका ने इसका प्रोटोटाइप वर्जन बनाया था. इस लेंस का प्रोटोटाइप वर्जन इस समय जर्मनी के Wetzlar लीका कैमरा एजी फैक्टरी में रखा है. इस लेंस की यूएसपी जबरदस्त है. भई जब इतना महंगा लेंस होगा तो उसकी खासियत तो जबरदस्त होगी ही. लीका लेंस की लंबाई करीब 1.2 मीटर है. इस लेंस का वजन काफी भारी है. इसमें 1.5 मीटर का हूड लगा हुआ है. इस कैमरे लेंस में 1600mm का एक फिक्स्ड फोकल लेंथ भी लगा हुआ है. आपको बताते चलें कि इस लेंस को बनाने वाली कंपनी ने इस कैमरा लेंस के फीचर्स के बारे में कोई खास जानकारी दुनिया के साथ साझा नहीं की है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का ये कहना है कि इस लेंस में लीका R-mount लगा हुआ है.

मर्सडीज पर लगाया रॉकेट लॉन्चर जैसा लेंस

देखने में ये दुनिया का शायद एकलौता ऐसा लेंस है जो इतना महंगा होने के साथ एक रॉकेट लॉन्चर जैसा दिखता है. इसका वजन 60 किलो है. इसे रखने के लिए एक अलग से मर्सडीज खरीदी गई है. वो मर्सिडीज भी इस भारी भरकम हैवी ड्यूटी लेंस के लिए डिजाइन की गई है. इसे किसी एकलौते शख्स के लिए ऑपरेट कराना मुश्किल है. बताया जा रहा है कि प्रिंस अपने स्पेशल स्टाफ के साथ फोटोग्राफी करते हैं.

आम आदमी के लिए सपना

ऐसा माना जाता है कि शेख अल-थानी ने वन्यजीव फोटोग्राफी के लिए लेंस खरीदा है. हालांकि, अगर आपने कभी किसी बड़े टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल किया है, तो आप ये बात जानते होंगे कि तेज फोटो क्लिक करने के लिए कैमरा सेटअप को स्थिर करना कितना मुश्किल है. ऑप्टिकल आधुनिक लेंस फोटोग्राफी को आसान बनाते हैं. हालांकि शेख अल-थानी के अलावा किसी आम आदमी के लिए इतने बड़े और भारी लेंस का इस्तेमाल करना या इसके बारे में सोचना भी असंभव है.

Trending news