प्रिंस हैरी-मेगन मर्कल ने ली 'Social Media World' से विदाई, वापसी की भी नहीं है कोई योजना
Advertisement

प्रिंस हैरी-मेगन मर्कल ने ली 'Social Media World' से विदाई, वापसी की भी नहीं है कोई योजना

ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स केवल अपने ससेक्स रॉयल इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करते हैं. इसके 10.4 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं लेकिन इनका ट्विटर या फेसबुक जैसे अन्‍य प्लेटफार्म पर अकाउंट नहीं है. इंस्‍टाग्राम पर भी उन्‍होंने पिछले साल मार्च से कोई पोस्ट नहीं की है.

मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी (ट्विटर)

लंदन: प्रिंस हैरी (Prince Harry) और मेगन मार्कल (Meghan Markle) को खासी नफरत झेलनी पड़ी है और वो भी खासकर सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया से. शाही जिम्‍मेदारियों और कर्त्‍तव्‍यों से दूर हुए इस जोड़े को करीब एक साल हो गया है. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस कपल ने सोशल मीडिया की दुनिया से भी नाता तोड़ लिया है, वह भी इसमें वापस न आने के इरादे के साथ. 

  1. कथित तौर पर रॉयल कपल ने सोशल मीडिया से ली विदाई 
  2. ऑनलाइन ट्रोलिंग के असहनीय अनुभव के बाद लिया फैसला 
  3. वापसी का भी नहीं है कोई इरादा 

द टाइम्स ऑफ लंदन को एक सूत्र ने बताया है कि उनकी ऑनलाइन मौजूदगी की संभावना बहुत कम है. क्‍योंकि उन्‍हें यहां से ज्‍यादातर नफरत ही मिली है. कपल ने यह फैसला ऑनलाइन ट्रोलिंग (Online Trolling) के असहनीय अनुभव के बाद लिया है. 

केवल इंस्‍टाग्राम पर है जोड़ा 
रॉयल कपल अभी अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहता है. उन्‍होंने अपने Archewell Foundation के लिए भी सोशल मीडिया का उपयोग न  करने की सोची है. 

ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स केवल अपने ससेक्स रॉयल इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करते हैं. इसके 10.4 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं लेकिन इनका ट्विटर या फेसबुक जैसे अन्‍य प्लेटफार्म पर अकाउंट नहीं है. इंस्‍टाग्राम पर भी उन्‍होंने पिछले साल मार्च से कोई पोस्ट नहीं की है.

ये भी पढ़ें: प्रिंस हैरी की पत्‍नी Meghan Markle ने अपने 'असहनीय दुख' को किया साझा

आखिरी पोस्‍ट में लिखा था...
मार्च 2020 में की गई अपनी आखिरी पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा था, 'भले ही आप हमें यहां नहीं देख सकते हैं, लेकिन काम जारी है.'

कुछ समय पहले ही मेगन ने पॉडकास्ट पर खुद को 2019 में पूरी दुनिया में सबसे अधिक ट्रोल होने वाली शख्सियत बताया था. पूर्व अभिनेत्री ने बताया था कि मातृत्व अवकाश के दौरान भी वह कैसे दुर्व्यवहार का निशाना बनीं थीं. उन्‍होंने कहा था, 'मुझे बताया गया है कि 2019 में मैं पूरी दुनिया में सबसे अधिक ट्रोल की गई शख्सियत हूं. वह भी तब जबकि 8 महीने तक तो मैं दिखाई भी नहीं दी क्‍योंकि मैं मातृत्व अवकाश पर थी.'

 

Trending news