शाही परिवार से अलग होने के बाद प्रिंस हैरी पहुंचे कनाडा, बोले- पत्नी और बेटे के सिवा कोई विकल्प नहीं
Advertisement

शाही परिवार से अलग होने के बाद प्रिंस हैरी पहुंचे कनाडा, बोले- पत्नी और बेटे के सिवा कोई विकल्प नहीं

कनाडा आने से पहले प्रिंस हैरी ने रविवार रात को एक भावुक कर देने वाले संबोधन में कहा, "आधिकारिक शाही कर्तव्य को छोड़ने और कनाडा में नए जीवन की शुरुआत करने के अलावा मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वहां मेरी पत्नी और बेटा है."

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी अपनी पत्नी मेघन मार्कल और बेटे आर्ची के पास वापस कनाडा लौट गए हैं. फाइल फोटो...

लंदन/ओटावा: ब्रिटेन के प्रिंस हैरी अपनी पत्नी मेघन मार्कल और बेटे आर्ची के पास वापस कनाडा लौट गए हैं. मीडिया को यह जानकारी मंगलवार को दी गई. कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने के लिए शाही कर्तव्य का परित्याग कर रहे हैं. उनके द्वारा अचानक लिए गए इस निर्णय ने सभी को हैरान कर दिया था. द डेली मेल की खबर के अनुसार, प्रिंस हैरी को सोमवार रात वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते हुए देखा गया और वह बोइंग 747 की पीछे लगी सीढ़ियों से उतरे.

मिरर को डॉट यूके की खबर के अनुसार, इससे पहले हैरी ने सोमवार को यूके-अफ्रीका इन्वेस्टमेंट समिट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और विश्व के नेताओं से मुलाकात की. खबर की माने तो संभवत: उनकी कुछ शेष आधिकारिक व्यस्तताओं में से यह एक रही.

यह भी देखें:-

कनाडा आने से पहले प्रिंस हैरी ने रविवार रात को एक भावुक कर देने वाले संबोधन में कहा, "आधिकारिक शाही कर्तव्य को छोड़ने और कनाडा में नए जीवन की शुरुआत करने के अलावा मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वहां मेरी पत्नी और बेटा है."

इस बीच 18 जनवरी को राजशाही में दंपति की आधी-अधूरी भूमिका के बारे में उम्मीदें स्पष्ट रूप से तब खत्म हो गई जब बकिंघम पैलेस (महारानी का महल) की ओर से कहा गया कि वे अब सार्वजनिक कर्तव्यों से पीछे हटने के बाद "औपचारिक रूप से रानी का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते."

मेट्रो को यूके की खबर के अनुसार, दस दिनों की चर्चा के बाद एक समझौता किया गया है. इसके तहत वे फ्रंट-लाइन कर्तव्यों को छोड़ सकते हैं, लेकिन अपने एचआरएच खिताब का उपयोग नहीं कर सकते. साथ ही दंपति को 24 लाख पाउंड की करदाता नकदी वापस करनी होगी और अब सार्वजनिक धन प्राप्त नहीं कर पाएंगे.

Trending news