Advertisement
trendingPhotos920378
photoDetails1hindi

युगांडा: बाइक राइड के बदले सेक्स करते हैं ड्राइवर, एचआईवी संक्रमण में आई तेजी

कई पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना जोखिम भरा यौन व्यवहार है, खासतौर से बिना कंडोम के. इससे HIV, अनचाही प्रेग्नेंसी जैसे कई सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज हो सकते हैं.

युगांडा को लेकर बड़ा खुलासा

1/5
युगांडा को लेकर बड़ा खुलासा

कंपाला: अफ्रीकी देश युगांडा को लेकर एक बड़ी स्टडी सामने आई है. युगांडा को लेकर मेकरेरे यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड एक्सटर्नल स्टडीज (CEES) ने एक शोध किया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि इस देश में बाइक टैक्सी चलाने वाले ड्राइवर राइड देने के बदले स्थानीय युवतियों से सेक्स करते हैं.

HIV का डर ज्यादा

2/5
HIV का डर ज्यादा

युगांडा में एचआईवी की दर बहुत ज्यादा है. युगांडा में 5.6% लोग HIV से संक्रमित हैं. अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक इस देश में HIV के खिलाफ अभियान को बड़ा धक्का पहुंच रहा है. क्योंकि यहां के मोटरसाइकिल टैक्सी ड्राइवर पैसे लेने के बदले अपने क्लाइंट्स से सेक्स कर रहे हैं. 

ज्यादातर युवा टैक्सी चलाने के काम में जुटे

3/5
ज्यादातर युवा टैक्सी चलाने के काम में जुटे

द गार्जियन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, स्टडी में खुलासा हुआ है कि युगांडा के 12 फीसदी कमर्शियल राइडर्स पैसा ना दे पाने वाले अपने कस्टमर्स के साथ ट्रांजैक्शनल सेक्स में लिप्त पाए गए. 65.7% लोगों ने माना कि पिछले 12 महीनों में उन्होंने एक से ज्यादा पार्टनर के साथ सेक्स किया है.

कई साथियों के साथ सेक्स

4/5
कई साथियों के साथ सेक्स

स्टडी में पाया गया कि युगांडा के 23 फीसद ड्राइवर्स एक ही समय कई पार्टनर्स के साथ संबंध रखते हैं. वहीं इस सर्वे में 57.1% लोगों ने कबूला कि उन्होंने सेक्स के समय कंडोम का इस्तेमाल नहीं किया. इससे HIV संक्रमण निश्चित रूप से बढ़ेगा. बोडा बोडा को ये जानने की जरूरत है कि HIV अभी भी मौजूद है और लोग अभी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं.

जागरुकता फैलाने की जरूरत

5/5
जागरुकता फैलाने की जरूरत

स्टडी के शोधकर्ता लिलियन मबाज़ी ने कहा कि कई पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना जोखिम भरा यौन व्यवहार है, खासतौर से बिना कंडोम के. इससे HIV, अनचाही प्रेग्नेंसी जैसे कई सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज हो सकते हैं. ये स्टडी बताती है कि युगांडा के युवाओं को गैर जिम्मेदाराना यौन व्यवहार और असुरक्षित यौन संबंधों के बारे में जागरुक करने की जरूरत है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़