Advertisement
trendingPhotos1040448
photoDetails1hindi

ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां रहते हैं सिर्फ 27 लोग

Smallest Country in The World: क्षेत्रफल के आधार पर भारत देश दुनिया का 7 वां सबसे बड़ा देश है है. यहां देश के एक शहर से दूसरे शहर जाने में कई दिन लग जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जिसका एरिया एक बास्केटबॉल के मैदान जितना है. ये बात जानकार हर कोई हैरान हो जाता है कि इतनी छोटी सी जगह में कोई देश कैसे हो सकता है. आज हम आपको इस देश से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं.

 

इंग्लैंड के समुद्री तट पर है स्थित

1/5
इंग्लैंड के समुद्री तट पर है स्थित

इस देश का नाम है सीलैंड. इसे माइक्रो नेशन भी कहा जाता है. ये देश इंग्लैंड के पास स्थित है. इंग्लैंड के सफोल्क समुद्री तट से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीलैंड खंडहर हो चुके समुद्री किले पर स्थित है, जिसे दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान ब्रिटेन ने बनाया था. हालांकि, बाद में खाली कर दिया.

देश के अपने डाक टिकट, पासपोर्ट और करेंसी है

2/5
देश के अपने डाक टिकट, पासपोर्ट और करेंसी है

माइक्रो नेशन कहे जाने वाले सीलैंड पर कई लोगों का कब्जा रहा. बाद में 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नाम के शख्स ने खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित कर दिया. रॉय बेट्स की मौत के बाद से इस पर उनके बेटे माइकल का शासन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रॉय बेट्स ने सीलैंड के लिए डाक टिकट, पासपोर्ट और करेंसी भी निकाली. करेंसी पर रॉय बेट्स की पत्नी जॉन बेट्स की तस्वीर है. इस देश का अपना एक झंडा भी है जिसका रंग लाल, सफेद और काला है.

डोनेशन पर निर्भर है इकॉनमी

3/5
डोनेशन पर निर्भर है इकॉनमी

इस छोटे से देश की इकॉनमी पूरी तरह से डोनेशन पर निर्भर है. हालांकि अब जैसे-जैसे लोगों को इस देश के बारे में जानकारी मिल रही है, लोग यहां पर्यटन के लिए भी पहुंच रहे हैं. सीलैंड का क्षेत्रफल बहुत कम है, ऐसे में इसके  जब पहली बार इंटरनेट के जरिए लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने खूब डोनेशन दिया. इससे यहां रहने वाले लोगों को आर्थिक मदद मिली.

 

गूगल मैप से भी नहीं कर सकते तलाश

4/5
गूगल मैप से भी नहीं कर सकते तलाश

सीलैंड का सरफेस एरिया 6000 वर्ग फुट तक फैला है. ये देश इतना छोटा है कि आप गूगल मैप से भी इसकी तलाश नहीं कर सकते. माना जाता है कि इस जगह को ब्रिटेन द्वारा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एंटी-एयरक्राफ्ट डिफेंसिव गन प्लेटफार्म के रूप में बनाया गया था. 2011 के आंकड़े के अनुसार सीलैंड की जनसंख्या सिर्फ 27 लोगों की है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं मिली है मान्यता

5/5
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं मिली है मान्यता

सीलैंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक मान्यता नहीं मिली है. इस कारण से दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, जिसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है. यहां की जनसंख्या 800 है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़