स्कॉटलैंड (Scotland) में छुट्टी मनाने गए कपल सोफी पास (Sophie Pass) और उनके पति रिचर्ड (Richard) के साथ दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. दोनों बारिश के मौसम में स्कॉटलैंड घूमने गए थे. इस दौरान अचानक उनकी सेल्फी में कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो गया, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.
(फोटो: फेसबुक)
Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक सोफी और रिचर्ड जब सेल्फी ले रहे थे तब बारिश हो रही थी. सेल्फी क्लिक होने दौरान ही दोनों को अहसास हुआ कि कुछ बड़ी आफत दस्तक दे रही है. अचानक से एलेक्ट्रोमैग्नेट की वजह से सोफी के बाल हवा में ऊपर की तरफ उठने लगे. रिचर्ड और सोफी ने खतरा भांप वहां से दौड़ लगा दी.
(फोटो: फेसबुक)
सोफी जब सेल्फी ले रही थी तभी रिचर्ड ने देखा कि सोफी के बाल ऊपर की तरफ उठने लगे हैं. उसने तुरंत सोफी का हाथ पकड़ा और दौड़ लगाई. भागने में कुछ ही सेकंड और देर होती तो दोनों की जान जा सकती थी. क्योंकि जिस स्थान पर वो सेल्फी ले रहे थे कुछ ही सेकंड बाद वहां आसमानी बिजली गिरी.
(फोटो: फेसबुक)
सोफी पास ने इस सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर किया और किस तरह वह एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई ये भी बताया. सोशल मीडिया यूजर्स इस मौत की सेल्फी देख हैरान हैं. तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.
(फाइल फोटो)
सोफी ने जनता को संदेश दिया है कि बारिश के मौसम में ऐसे ओपन में घूमना खतरनाक हो सकता है. वो तो गनीमत रही कि इस सेल्फी के कारण वाले खतरे का पता चल गया और मौत को मात दे दी. सोफी ने कहा, 'प्रकृति सुंदर है और हम सभी को उसकी देखभाल करने की जरूरत है लेकिन आपकी गलती से वह डरावनी हो सकती है.'
(फाइल फोटो)
ट्रेन्डिंग फोटोज़