काबुल ने तालिबान और सरकार के बीच शांति वार्ता प्रस्ताव स्वीकार किया: PAK
Advertisement

काबुल ने तालिबान और सरकार के बीच शांति वार्ता प्रस्ताव स्वीकार किया: PAK

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि अफगानिस्तान में दशकों लंबे संघर्ष का समाधान युद्ध नहीं है. 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी(फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच रुकी हुई शांति वार्ता को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव काबुल ने स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि अफगानिस्तान में दशकों लंबे संघर्ष का समाधान युद्ध नहीं है. उनकी यह टिप्पणी उनके काबुल दौरे के एक दिन बाद आई है. यहां उन्होंने अफगानिस्तान के नेतृत्व से मुलाकात की थी. 

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की तारीफ की
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के तालिबान को राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता देने के प्रस्ताव की प्रशंसा की है. तालिबान ने इस प्रस्ताव पर आधिकारिक तौर पर तो कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन काबुल के साथ वार्ता करने से पहले अमेरिका के साथ बातचीत करने की मांग को दोहराया है. 

पाकिस्तान ने पहली बार तालिबान और काबुल के बीच सीधी शांति वार्ता साल 2015 में आयोजित कराई थी लेकिन यह वार्ता उस समय रूक गई जब काबुल ने तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद ओमर की मौत की घोषणा की. 

(इनपुट - भाषा)

Trending news