मैक्सिको में गोलीबारी में छह नागरिकों, 1 सैनिक की मौत
Advertisement

मैक्सिको में गोलीबारी में छह नागरिकों, 1 सैनिक की मौत

दक्षिणी मैक्सिको के गुरेरो राज्य में बंदूकधारियों और सैनिकों के बीच सशस्त्र झड़प में सात लोग मारे गए. 

गुरेरो मादक पदार्थ गिरोहों की हिंसा के लिए कुख्यात है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मैक्सिको सिटी: दक्षिणी मैक्सिको के गुरेरो राज्य में बंदूकधारियों और सैनिकों के बीच सशस्त्र झड़प में सात लोग मारे गए. राज्य के सुरक्षा प्रवक्ता रॉबर्टो अल्वारेज ने एक बयान में बताया कि अल नारांजो शहर में कल सुबह सैनिकों पर गोलीबारी में छह नागरिकों और एक सैनिक की मौत हो गई. गुरेरो मादक पदार्थ गिरोहों की हिंसा के लिए कुख्यात है. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि गल्फ मादक पदार्थों के एक समूह के नेता को कल उत्तरी शहर मोंटेरेरी से पकड़ा गया. राष्ट्रीय सुरक्षा आयुक्त रेनातो सालेस ने उसकी पहचान ‘‘हेक्टर अद्रियन’’ के रूप में की है. 

मैक्सिको में मानव तस्करी का भांडाफोड़, बचाई गई 100 महिलाएं
मैक्सिको पुलिस ने लातिन अमेरिका और पूर्वी यूरोप की 100 महिलाओं को देह व्यापार तस्करों के चंगुल से बचाया है और मानव तस्करी के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा विभाग के एक बयान के अनुसार कल मध्य मैक्सिको सिटी में एक वेश्यालय पर छापा मार कर महिलाओं को रिहा कराया गया.

fallback

इन देशों से लाई गईं महिलाएं
ये महिलाएं लातिन अमेरिका के मैक्सिको, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोलंबिया, पराग्वे तथा वेनेजुएला और पूर्वी यूरोप के हंगरी, यूक्रेन और रूस की निवासी हैं.

तस्करों ने दिया था नौकरी का झांसा
मैक्सिको पुलिस ने हाल ही में कई तस्कर गिरोहों का भंडाफोड़ा किया है. इन महिलाओं को नौकरियां देने जैसे मॉडल बनाने आदि का झांसा देकर अपहरण कर लिया जाता है और फिर इन्हें जबरन देह व्यापार में धकेला जाता है.

इनपुट भाषा से भी 

Trending news