जॉगिंग करते हुए एक व्यक्ति ब्रिटिश PM कैमरन से टकराया
Advertisement

जॉगिंग करते हुए एक व्यक्ति ब्रिटिश PM कैमरन से टकराया

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सुरक्षा में उस समय एक बड़ी चूक हो गयी जब 28 वर्षीय एक व्यक्ति दौड़ा दौड़ा आया और उनसे टकरा गया।

जॉगिंग करते हुए एक व्यक्ति ब्रिटिश PM कैमरन से टकराया

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सुरक्षा में उस समय एक बड़ी चूक हो गयी जब 28 वर्षीय एक व्यक्ति दौड़ा दौड़ा आया और उनसे टकरा गया।

पुलिस के अनुसार लीड्स में कैमरन सिविक हॉल से बाहर निकले ही थे कि 28 वर्षीय एक व्यक्ति जॉगिंग करते हुए आया और उनसे टकरा गया। कैमरन को वहां से ले जाया गया। उन्हें कोई चोट नहीं लगी।

पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम के एक सदस्य ने हस्तक्षेप किया और उस व्यक्ति को एकतरफ किया। प्रधानमंत्री उनके इंतजार में खड़े वाहन में सवार हो गए। उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि वह व्यक्ति जॉगिंग कर समीप के जिम में जा रहा था। वेस्ट योर्कशायर पुलिस ने बाद में ट्वीट किया कि कोई खतरा नहीं था। पुलिस ने कहा, ‘कुछ भी अशुभ नहीं, बस एक व्यक्ति गलत समय में गलत स्थान पर पहुंच गया। ’

 

Trending news