Israel: PM नेतन्याहू ने अपनी कुर्सी सेफ रखने के लिए किया ‘खेल’, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
topStories1hindi1624412

Israel: PM नेतन्याहू ने अपनी कुर्सी सेफ रखने के लिए किया ‘खेल’, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

Israel Domestic Politics: कानूनी बदलावों को लेकर देश दो धड़ों में बंट गया है. एक वर्ग का मानना है कि नई नीतियां इजराइल को उसके लोकतांत्रिक मूल्यों से दूर कर रही है जबकि दूसरे धड़े का मानना है कि उदार न्यायपालिका सीमा से परे जाकर देश चला रही है.

Israel: PM नेतन्याहू ने अपनी कुर्सी सेफ रखने के लिए किया ‘खेल’, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

Benjamin Netanyahu News: इजराइल की संसद ने गुरुवार को न्यायपालिका में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए प्रस्तावित कई विवादित कानूनों में से पहले कानून को पारित किया. संसद से यह कानून ऐसे समय पारित हुआ है जब सड़कों पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि देश इस से अधिनायकवाद की ओर बढ़ेगा.


लाइव टीवी

Trending news