Donald Trump: कैदी नंबर P01135809- नीली आंखें, घुंघराले बाल; 'लंबाई 6'3 और वजन 97Kg; जेल में ट्रंप की ली गई ऐसी फोटो
Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जो हुआ है, उससे वो खुद हैरान है कि आखिर उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है? यही वजह है कि जब पुलिस ने एक सामान्य कैदी की तरह उनकी फोटो ली उस वक्त उनके चेहरे पर गुस्सा था.
Trending Photos
)
Donald Trump mug shot: 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों को बदलने की साजिश रचने के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया में सरेंडर किया था. ऐसे गंभीर आरोप में पहली बार किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की गिरफ्तारी हुई थी. देश की सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे आरोपों का सामना कर रहे ट्रंप फिलहाल भले ही जमानत पर बाहर हों, लेकिन जेल में उनके साथ एक आम कैदी की तरह क्या कुछ हुआ, इसकी पहचान अब सार्वजनिक कर दी गई है. किसी आपराधिक मामले में पांच महीने में यह उनकी चौथी गिरफ्तारी थी, लेकिन यह उनकी पहली पुलिस बुकिंग फोटो थी. जिसमें उनकी नई पहचान दर्ज की गई थी.
कैदी नंबर P01135809- नीली आंखें, 'लंबाई 6'3 और वजन 97Kg
'BBC' की रिपोर्ट के मुताबिक कानून के शिकंजे में आने के बाद जिस तरह किसी सामान्य कैदी की फोटो खींची जाती है. वहीं एपिसोड ट्रंप के साथ दोहराया गया. ट्रंप करीब 20 मिनट तक वहां रुके. उनके दर्जनों समर्थक बाहर इकठ्ठा हो गए थे. जेल की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए रेकॉर्ड में ट्रंप को एक गोरा पुरुष, लंबाई 6 फीट 3 इंच और वजन 215 पाउंड (97 किलोग्राम) बताया गया है, जिसके बाल सुनहरे या स्ट्रॉबेरी और नीली आंखें हैं. उसका कैदी नंबर P01135809 था.
इसके साथ ही ट्रंप अब अमेरिका की उन बड़ी मशहूर हस्तियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिनकी गिरफ़्तारी की बुकिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले एल्विस, फ्रैंक सिनात्रा, अल कैपोन और डॉ.मार्टिन लूथर किंग जूनियर के साथ ऐसा हुआ था. ट्रंप को अटलांटा जेल से रिहा होने के लिए 200000 अमेरिकी डॉलर का बेल (जमानत) बांड भरना पड़ा. ट्रंप को इस बार पहले से कहीं बड़े सुरक्षा काफिले की मौजूदगी में फुल्टन काउंटी जेल ले जाया गया था.
सामने आया मग शॉट
हालांकि कोर्ट में ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. आपको बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप की पुलिस ने किसी मामले में आरोपी के तौर पर फोटो ली थी. अमेरिकी कानूनों के अनुसार, पुलिस द्वारा आरोपित के चेहरे की फोटो खींचने को मग शॉट कहते हैं.