'Corona Vaccine में लगी है शैतानी माइक्रोचिप', चर्च के पादरी के इस बयान पर Facebook ने लिया ये ऐक्शन
Advertisement

'Corona Vaccine में लगी है शैतानी माइक्रोचिप', चर्च के पादरी के इस बयान पर Facebook ने लिया ये ऐक्शन

मेक्सिको में चर्च के एक पादरी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine में शैतानी माइक्रोचिप लगी है. फेसबुक  (Facebook) ने पादरी के इस बयान को आपत्तिजनक मानते हुए चेतावनी जारी की है. 

कोरोना वैक्सीन (फाइल फोटो)

मेक्सिको सिटी, मेक्सिको: फेसबुक (Facebook) ने मेक्सिको के चर्च के सेवानिवृत्त कार्डिनल जुआन सैंडोवल इनिगुएज के एक ‘चैट’ पर चेतावनी स्क्रीन लगाई है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि कोरोना वायरस के टीकों (Corona Vaccine) में शैतानी माइक्रोचिप (Satanic Microchip) लगा हुआ है.

फेसबुक ने दर्शकों को जारी की चेतावनी

फेसबुक (Facebook) स्क्रीन पर दर्शकों को चेतावनी दी गई है, ‘यह पोस्ट कोविड-19 के बारे में उस सूचना को दोहराता है, जिसे तथ्यों की निष्पक्ष जांच करने वाले गलत बताते हैं.’

ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: टेक कंपनियों का Data जाल, जानिए अरबों डॉलर्स वाली कंपनियां क्यों देती हैं आपको मुफ्त सेवाएं?

'कोरोना वायरस के टीकों में लगी है शैतानी चिप'

सैंडोवल इनिगुएज गुआडालाजारा के एमिरेटस आर्कबिशप हैं, जो 75 वर्ष की उम्र में 2011 में सेवानिवृत्त हो गए. मार्च में वह 88 वर्ष के हो गए. इस वीडियो में वह एक चिप का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि इसे उन्होंने आपको नियंत्रित करने के लिए योजना के तहत डाला है. यह क्रूरता है.इस वीडियो का शीर्षक है, ‘ईसा मसीह के बगैर नई दुनिया का षड्यंत्र.’

LIVE TV

Trending news