‘आप जब देश से बाहर जाते हैं तो यह याद रखना जरूरी है कि....’ इशारों इशारों में विदेश मंत्री ने साधा राहुल गांधी निशाना
Rahul Gandhi's US Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर कई बार निशाना साधा था, जिसके बाद जयशंकर की यह टिप्पणी आई है.
Trending Photos
)
S Jaishankar News: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति देश से बाहर जाता है, तो यह याद रखना जरूरी है कि कुछ चीजें ‘राजनीति से परे’ होती हैं. हाल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर कई बार निशाना साधा था, जिसके बाद जयशंकर की यह टिप्पणी आई है.
ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद केपटाउन में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि वह अपने बारे में बात कर सकते हैं और विदेश यात्रा के दौरान राजनीति नहीं करते हैं.
'मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं'
एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, ‘देखिये, मैंने कहा कि मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं, मैं कोशिश करता हूं कि जब मैं विदेश जाऊं तो राजनीति न करूं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देश में जोरदार तरीके से बहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.’
जयशंकर ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि आप जानते हैं, एक लोकतांत्रिक संस्कृति की भी एक निश्चित सामूहिक जिम्मेदारी होती है. एक राष्ट्रीय हित होता है, एक सामूहिक छवि होती है. कभी-कभी राजनीति से बड़ी चीजें होती हैं और जब आप देश के बाहर कदम रखते हैं, तो मुझे लगता है कि यह याद रखना महत्वपूर्ण है.‘
राहुल की यूएस यात्रा बनी बड़ा मुद्दा
बता दें राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा भारत में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गई है. जहां राहुल ने अपनी यात्रा में जमकर पीएम मोदी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी ने उन पर देश को विदेश में बदनाम करने का आरोप लगाया है. हालांकि अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक मुद्दे पर मोदी सरकार का समर्थन किया.
राहुल गांधी रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत सरकार के रुख के साथ नजर आए. राहुल गांधी ने कहा कि रूस के साथ भारत का एक रिश्ता रहा है. मॉस्को के साथ संबंधों को लेकर उनकी प्रतिक्रिया भी उसी तरह होती जो बीजेपी रही है.
(इनपुट - एजेंसी)