California Mass Shooting: अमेरिका में फिर हुई मास शूटिंग की घटना, चीनी हमलावर ने इस देश के नागरिकों को बनाया निशाना
Advertisement

California Mass Shooting: अमेरिका में फिर हुई मास शूटिंग की घटना, चीनी हमलावर ने इस देश के नागरिकों को बनाया निशाना

California Shooting in US: अमेरिका (USA) में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. कैलिफोर्निया (California) के चर्च में चीनी मूल के एक बंदूकधारी ने वहां रात्रिभोज के लिए जुटे ताइवान मूल के लोगों पर फायरिंग कर दी.

California Mass Shooting: अमेरिका में फिर हुई मास शूटिंग की घटना, चीनी हमलावर ने इस देश के नागरिकों को बनाया निशाना

California Shooting in US: अमेरिका (USA) में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. कैलिफोर्निया (California) के चर्च में चीनी मूल के एक बंदूकधारी ने वहां रात्रिभोज के लिए जुटे ताइवान मूल के लोगों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. लोगों ने पुलिस के आने से पहले ही बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया. 

चर्च के भोज में शामिल लोगों पर किया हमला

ओरेंज काउंटी के शेरिफ डिपार्टमेंट के मुताबिक रविवार को शहर के इरविन ताइवानी प्रेस्बिटेरियन चर्च में भोज का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अधिकतर ताइवानी (Taiwan) मूल के लोग भाग ले रहेथे. तभी लास वेगास का रहने वाला चीनी (China) मूल का निवासी डेविड चोउ (68) अपनी बंदूक लेकर वहां पहुंचा और अंदर मौजूद 30-40 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना से वहां दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. 

आरोपी से 2 हैंडगन हुईं बरामद

अंडरशेरिफ जेफ हैलॉक ने बताया कि पुलिस के पहुंचने तक चर्च में मौजूद लोगों ने आरोपी चोउ को पकड़ लिया था. उसके पास से 2 हैंडगन बरामद की गई. उसके खिलाफ हत्या करने और हत्या की कोशिश करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चीनी मूल का नागरिक है और अमेरिका में रह रहे ताइवानी मूल के लोगों से नफरत करता है.

ताइवानी मूल के लोगों से करता था नफरत

आरोपी डेविड चोउ ने बताया कि वह ताइवानी (Taiwan) मूल के लोगों को सबक सिखाना चाहता था. जिससे वे कभी भी चीन के खिलाफ आवाज न उठा सकें. इसीलिए वह बंदूक लेकर उन्हें मारने आया था लेकिन उसे पूरी कामयाबी नहीं मिल पाई. पुलिस ने बताया कि आरोपी का पुराना इतिहास पता किया जा रहा है. साथ ही इस काम में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे, उनकी डिटेल भी जुटाई जा रही है. 

LIVE TV

Trending news