Kid's Permanent Smile: चेहरे की ऐसी बनावट लेकर पैदा हुई बच्ची, लगता है हमेशा मुस्कुरा रही हो; डॉक्टर भी हैरान
Advertisement

Kid's Permanent Smile: चेहरे की ऐसी बनावट लेकर पैदा हुई बच्ची, लगता है हमेशा मुस्कुरा रही हो; डॉक्टर भी हैरान

Kid's Permanent Smile: सोशल मीडिया पर एक बच्ची की फोटो काफी वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस बच्ची की मुस्कान (Baby Girl Smile) लोगों को काफी पसंद आ रही है. दरअसल बच्ची जन्मजात एक डिसऑर्डर से पीड़ित है जिस वजह से उसका चेहरा हमेशा स्माइलिंग सा लगता है.

Kid's Permanent Smile: चेहरे की ऐसी बनावट लेकर पैदा हुई बच्ची, लगता है हमेशा मुस्कुरा रही हो; डॉक्टर भी हैरान

Kid's Permanent Smile: जब भी कोई नवजात बच्चा पैदा होता है तो वो रोता हुआ पैदा होता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा केस आ जाता है जब कोई बच्चा हंसता हुआ जन्म लेता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर भी एक बच्ची की फोटो काफी वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस बच्ची की मुस्कान (Baby Girl Smile) लोगों को काफी पसंद आ रही है. 

अनोखी है यह बच्ची

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार यह बच्ची दिसंबर 2021 में पैदा हुई. इसका नाम आयला समर मुचा है और यह बायलेटरल माइक्रोस्टोमिया से पीड़ित है. बता दें कि इस बच्ची का जन्म एक दुर्लभ जन्मजात विसंगति (Rare Disease) के साथ हुआ है. यह एक अति-दुर्लभ विकार है जो कि चेहरे की खूबसूरती और ऑरल एक्टिविटी को प्रभावित करती है.

हमेशा मुस्कुराती है बच्ची

इस बच्ची के चेहरे की बनावट ऐसी है जिसे देख ऐसा लगता है कि यह बच्ची हमेशा मुस्कुराती है. यही कारण है कि बच्ची सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है. 

यह भी पढ़ें: दुनिया के 5 सबसे खतरनाक ड्रोन, पलक झपकते ही दुश्मन को सुला सकते हैं मौत की नींद

जन्म से पहले ही डिसऑर्डर से हुई ग्रसित

डॉक्टर्स का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान ही आयला इस डिसऑर्डर से ग्रसित हो गई थी. इस बच्ची की मां का कहना है कि, वे पहले इस के बारे में नहीं जानती थीं और ना किसी ऐसे बच्चे से मिली थीं जो इस तरह के डिसऑर्डर से पीड़ित हो.

डॉक्टर्स ने दी सर्जरी की सलाह

बच्ची के माता-पिता को डॉक्टर्स ने सर्जरी की सलाह दी है. सर्जरी के जरिए यह सुनिश्चित किया जा सके कि आयला के बड़ी होने पर उसका चेहरा और मुंह सही तरीके से काम कर सके.

LIVE TV

Trending news