Weight Loss Tips: शादी से पहले तेजी से घटाना है वजन? इन फूड्स को आज ही डाइट में करें शामिल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
Advertisement

Weight Loss Tips: शादी से पहले तेजी से घटाना है वजन? इन फूड्स को आज ही डाइट में करें शामिल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

 Reduce Weight Tips: अगर आपकी शादी की तारीख नजदीक है और आप तेजी से अपना वजन घटाना चाहते हैं तो आप कुछ फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Weight Loss Tips: शादी से पहले तेजी से घटाना है वजन? इन फूड्स को आज ही डाइट में करें शामिल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Foods To Reduce Weight: आजकल हर दूसरा इंसान मोटापे का शिकार हो रहा है. वहीं वजन कम कम करना बहुत मुश्किल काम है. वजन कम करने के लिए लोग घंटों जिम करते हैं. लेकिन कभी-कभी इसका भी कोई असर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपकी शादी की तारीख नजदीक है और आप तेजी से अपना वजन घटाना चाहते हैं तो आप कुछ फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्यों इन फूड्स का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है जिससे आपका वजन तेजी से घटता है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे किन फूड्स को डाइट शामिल करना चाहिए?

वजन कम करने के लिए इन चीजों का करें सेवन-

बीन्स(Beans)-
बीन्स और दालों जैसी फलियां हेल्थ के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं और वजन घटाने के लिए बहुत अच्छे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होने के कारण ये आपको घंटों तक भरा हुआ रख सकते हैं.वहीं बता दें बीन्स में फाइबर भी अधिक होता है और पचने में धीमा होता है इसका मतलब है कि आप लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करते हैं जो आपको अधिक खाना खान से रोकते हैं जिससे आपका वजन नहीं बढ़ता है.
नट्स (Nuts)-
अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं.तो आप रोजाना हेल्दी नाश्ते के लिए मुट्ठी भर बादाम, मूंगफली, अखरोट लें. ऐसा इसलिए क्योंकि जब लोग नट्स खाते हैं तो भोजन कम खाते हैं.ऐसा इसलिए क्योंकि नट्स में प्रोटीन और फाइबर होते हैं जो बॉडी के मोटापे को कम करने में मदद करते हैं. इसलिए वजन कम करने के लिए नट्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है.
साबुत अनाज (Whole grains)-
वजन कम करने के लिए  साबुत अनाज को डाइट में जरूर शामिल करें.साबुत अनाज में फाइबर और हेल्दी मात्रा में प्रोटीन से भरपूर होते हैं इससे तेजी से वजन कम होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

 

Trending news