How To Get Glowing Skin: Kiara Advani की सोफ्ट और ग्लोइंग त्वचा का राज है किचन में मौजूद ये 3 चीजें
Advertisement

How To Get Glowing Skin: Kiara Advani की सोफ्ट और ग्लोइंग त्वचा का राज है किचन में मौजूद ये 3 चीजें

Skin Care: आज हम आपके लिए नेचुरल चीजों से बना डैमेज रिपेयर फेस मास्क लेकर आए हैं। इस फेस मास्क को बेसन, गुलाब जल और दही की मदद से तैयार किया जाता है। 

 

How To Get Glowing Skin: Kiara Advani की सोफ्ट और ग्लोइंग त्वचा का राज है किचन में मौजूद ये 3 चीजें

How To Make Damage Repair Face Mask: सुंदर और आकर्षक त्वचा के लिए स्किन की खास देखभाल करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको अपनी स्किन टाइपन के अनुसार प्रोडक्ट्स को का चुनाव करने की जरूरत होती है। लेकिन अगर आप स्किन केयर में सही प्रोडक्ट्स का चुनाव नहीं करते हैं तो इससे आपकी त्वचा अंदर से डैमेज होने लगती है।

ऐसे में आज हम आपके लिए नेचुरल चीजों से बना डैमेज रिपेयर फेस मास्क लेकर आए हैं। इस फेस मास्क को बेसन, गुलाब जल और दही की मदद से तैयार किया जाता है। ये तीनों चीजें कई ऐसे गुणों से भरपूर होती हैं जोकि आपकी स्किन को क्लेयर, ग्लोइंग और आकर्षक बनाने में मदद करती हैं, तो चलिए जानते हैं डैमेज रिपेयर फेस मास्क (How To Make Damage Repair Face Mask) बनाने की विधि-

डैमेज रिपेयर फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

बेसन 2 से 3 चम्मच 
गुलाब जल 2 चम्मच (ऑप्शनल)
दही 1 चम्मच 

डैमेज रिपेयर फेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Damage Repair Face Mask)
 

डैमेज रिपेयर फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।
फिर आप इसमें लगभग 2 से 3 चम्मच बेसन डालें।
इसके बाद आप इसमें लगभग 2 चम्मच गुलाब जल (ऑप्शनल) डालें।
फिर आप इसमें 1 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिला दें। 
अब आपका डैमेज रिपेयर फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है। 

डैमेज रिपेयर फेस मास्क को कैसे इस्तेमाल करें? (How To Apply Damage Repair Face Mask) 
डैमेज रिपेयर फेस मास्क को लगाने से पहले आप अपने फेस को धोकर साफ कर लें।
फिर आप फेस को पोंछकर एक ब्रश की मदद से फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
इसके बाद आप इसको करीब 20 से 25 मिनट तक लगाकर सुखा लें।
फिर आप साफ पानी की सहायता से फेस को अच्छे से धोकर साफ कर लें। 
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार इस्तेमाल करें। 
इससे आपका चेहरा धीरे-धीरे निखरा और चमकदार नजर आने लगेगा।

Trending news