How To Get Shiny Hair: घर पर बने कोकोनट ऑयल कंडीशनर से पाएं Sonam Kapoor जैसे शाइनी हेयर
Advertisement

How To Get Shiny Hair: घर पर बने कोकोनट ऑयल कंडीशनर से पाएं Sonam Kapoor जैसे शाइनी हेयर

Hair Care: आज हम आपके लिए नारियल तेल की मदद से हेयर कंडीशनर बनाने की विधि लेकर आए हैं। इस होममेड हेयर कंडीशनर की मदद से आपके बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। 

 

How To Get Shiny Hair: घर पर बने कोकोनट ऑयल कंडीशनर से पाएं Sonam Kapoor जैसे शाइनी हेयर

How To Make Coconut Oil Conditioner: नारियल तेल एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल जैसे गुणों से भरपूर होते है। साथ ही कोकोनट ऑयल की मदद से आपकी स्कैल्प की ड्राइनेस कम करके नमी को बरकरार रखने में मदद मिलती है। जिससे आपको डैंड्रफ जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए नारियल तेल की मदद से हेयर कंडीशनर बनाने की विधि लेकर आए हैं। इस होममेड हेयर कंडीशनर की मदद से आपके बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। इसके साथ ही ये आपके बाल लंबे, घने और कोमल बनाने में भी सहायक होता है, तो चलिए जानते हैं नारियल तेल हेयर कंडीशनर (How To Make Coconut Oil Conditioner) बनाने की विधि-

नारियल तेल हेयर कंडीशनर बनाने की आवश्यक सामग्री-

2 बड़े चम्मच नारियल का तेल 

1 बड़ा चम्मच शिया बटर 

1 छोटा चम्मच जोजोबा तेल 

4 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

नारियल तेल हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं? (How To Make Coconut Oil Conditioner)

नारियल तेल हेयर कंडीशनर बनाने सबसे पहले एक डबल बॉयलर में शिया बटर को डालकर पिघला लें।

फिर आप शिया बटर में नारियल, जोजोबा और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें। 

इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। 

फिर आप इस तैयार मिक्चर को फ्रिज में थोड़ी देर सख्त होने के लिए रख दें।

इसके बाद आप एक हैंड ब्लेंडर की सहायता से अच्छी तरह से फेंट लें। 

अब आपका हेंडमेड नारियल तेल हेयर कंडीशनर बनकर तैयार हो चुका है। 

फिर आप इस नारियल के तेल के कंडीशनर को एक एयरटाइट जार भरकर स्टोर कर लें।

इसके बाद आप अपनी स्कैल्प और बालों पर थोड़ा सा नारियल तेल हेयर कंडीशनर लगा लें।

फिर आप इसको करीब आधे घंटे तक ऐसे ही लगाकर छोड़ दें। 

इसके बाद आप एक माइल्ड शैंपू की सहायता से अपने बालों को धोकर साफ कर लें। 

Trending news