शीशे में उलटे क्यों नजर आते हैं शब्द, जानकर चकरा जाएगा आपका सिर

शीशा

हर किसी के घर में शीशा तो होता ही है, ताकि अच्छे से बन-ठन सकें. लोग घंटों तक खुद को शीशे में निहारते हैं.

अक्षर

लेकिन आपने एक बात पर कभी गौर किया है, शीशे में अक्षर हमेशा उल्टे ही नजर आते हैं.

कारण

आइए, जानते हैं कि शीशे में नजर आने वाले वर्ड्स हमेशा उल्टे ही क्यों दिखते हैं, यी आपको किस कारण से सीधे नहीं दिखते.

रिफ्लेक्शन

दरअसल, इसकी वजह है रिफ्लेक्शन की दिशा. बता दें कि प्रकाश शब्दों से शीशे तक जाता है.

दिशा

शीशा उसी प्रकाश को फिर से रिफ्लेक्ट करता है, लेकिन उसकी दिशा नहीं बदलता, वह जस का तस रहता है..

लेटरल इन्वर्सन

यही कारण है कि वही प्रकाश सीधे हमारी आंखों पर रिफ्लेक्ट होता है और हमें अक्षर उल्टे नजर आने लगते हैं. इसे लेटरल इन्वर्सन कहा जाता है.

सीधे शब्द

हालांकि, कुछ शब्द ऐसे हैं जो असल में जैसे हैं, वैसे ही नजर आते हैं. ये सीधे के सीधे ही दिखते हैं.

ये शब्द

A, H, I, M, O, T, U, V, W, X और Y ऐसे शब्द हैं जो शीशे में भी सीधे ही दिखते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.