हमारे शरीर का कोई भी हिस्सा टूटता या कटता है, तो हमें दर्द होता है. लेकिन नाखून इसमें अपवाद हैं.
नाखून काटने पर शरीर को कोई दर्द नहीं होता. आखिर ऐसा क्यों होता है, चलिए जानते हैं.
दरअसल, साइंस कहती है कि नाखून मृत कोशिका से बने होते हैं. इस कारण इन्हें काटते हैं तो दर्द नहीं होता.
लेकिन विशेष बात ये है कि जब बढे हुए नाखून काटते हैं, तभी दर्द नहीं होता है. जबकि उंगलियों से सटे नाखून काटने पर दर्द होता है.
बता दें कि त्वचा से सटे नाखूनों काटने से इसलिए दर्द होता है, क्योंकि ये जीवित कोशिकाओं से बने होते हैं.
नाखून मृत कोशिकाओं से निर्मित होते हैं. ये मृत कोशिकाएं निर्जीव प्रोटीन हैं, इसे किरेटिन प्रोटीन भी कहा जाता है.
शरीर में जब भी किरेटिन प्रोटीन की कमी होती है, तब नाखून अपने आप भी टूटने लगते हैं.
बता दें कि नाखून और बालों के लिए किरेटिन प्रोटीन जरूरी है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.