नेल कटर में होता है ये छोटा छेद, 99 फीसदी लोग नहीं जानते इसका कारण

नेल कटर

नाखून काटने के लिए नेल कटर तो हर किसी के घर में होता है. ये बड़े काम की चीज मानी जाती है.

फैशनेबल

आजकल मार्केट में तरह-तरह के नेल कटर आए गए हैं. कुछ लोग तो फैशनेबल नेल कटर भी यूज करते हैं.

नेल सेटिंग

मार्केट में ऐसे भी नेल कटर हैं, जिनमें इतनी चीजें आने लगी हैं जो नेल्स को सेट कर देते हैं.

छोटा छेद

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेल कटर के पीछे एक छोटा छेद होता है, जो आपने पहले देखा ही होगा.

किस काम का

क्या आपने कभी सोचा है कि नेल कटर के पीछे आने वाला ये छोटा छेद किस काम का होता है. चलिए जानते हैं इसका क्या काम होता है.

ब्लेड

बता दें कि नेल कटर के ब्लेड इस होल से कनेक्टेड होते हैं.इस छेड़ के कारण नेल कटर आसानी से खोलने और बंद किया जा सकता है.

तार

ये एल्युमिनियम तार को मोड़ने में भी हेल्प कर सकता है. आप इसे आजमाकर देख सकते हैं.

चाबी

ये होल की-रिंग के तौर पर भी इस्तेमाल होते हैं. इसे चाबी के छल्ले के तौर पर यूज किया जाता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.