भारत में इस राज्य के लोग खाते हैं सबसे ज्यादा मांस

नॉनवेज के शौकीन

भारत में नॉनवेज की खपत काफी अधिक है. लोग खूब नॉनवेज खाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे अधिक मांस कौनसा राज्य खाता है?

मिनिस्ट्री के आंकड़े

Ministry of Statistics and Programme Implementation एक डेटा से पता चलता है कि भारत के किस राज्य में सबसे अधिक मांस की खपत है.

केरल

मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में सबसे अधिक मांस केरल के लोग खाते हैं.

ग्रामीण और शहरी

इस राज्य के ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोग मांस के शौकीन हैं.

अंडे और मछली

ये न सिर्फ मांस, बल्कि अंडे और मछली को भी बड़े चाव से खाते हैं.

2022-23

Ministry of Statistics and Programme Implementation का ये डेटा साल 2022-23 का है.

असम

केरल के बाद मांस की सबसे अधिक खपत असम में हैं. ये नॉर्थईस्ट का राज्य है.

आंध्र प्रदेश

इसके बाद आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का नाम आता है. यहां भी मांस की खपत है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.