बुरे कर्मों की सजा इसी जन्म में मिलती है या अगले में?

अच्छे-बुरे कर्म

अक्सर हमें ये कहा जाता है कि अच्छे-बुरे कर्मों का फल भी वैसा ही होता है.

कर्मों का फल

ऐसा कहा जाता है कि संसार में किए गए कर्मों का फल इसी जीवन में मिलता है.

कब मिलेगा फल

आपने ये भी सुना होगा कि पिछले जन्म के कर्मों की सजा मिल रही है. तो फिर सवाल ये उठता है कि इस जन्म के कर्मों का फल कब मिलेगा?

जानें

इस पर मुनिश्री प्रणामसागर ने अपने विचार रखे हैं, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

हर पल

मुनिश्री ने बताया कि कर्मों का फल हमें हर पल मिलता रहता है. हम जैसा करते हैं, वैसा हमें मिलता रहता है.

ऐसा होता है

कुछ कर्मों का फल एकदम से मिलता है, जबकि कई कर्मों का फल सालों बाद मिलता है.

तात्कालिक या पारंपरिक

अच्छे-बुरे कर्मों का फल कई बार तात्कालिक मिलता है, जबकि कई दफा पारंपरिक फल भी मिलता है.

धीरे-धीरे मिलता है

कई बार कर्म का पूरा फल एकसाथ नहीं मिलता. कर्मों का फल काफी धीरे-धीरे मिलता है. ये इस जन्म और एगले जन्म तक भी मिल सकता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.