महिंद्रा की थार गाड़ी खूब चर्चा में है, लोग इसे खरीदने का सपना भी देखते हैं.
खासकर जिन लोगों को रोबदार और पावरफुल दिखना होता है, वे ये गाड़ी खरीदते हैं या इसे पसंद करते हैं.
थार के नए मॉडल भी आ रहे हैं, अब ये 5 डोर भी आने लगी है. यानी इसमें 5 दरवाजे आने लगे हैं, जो लोगों को पसंद आ रही है.
लेकिन क्या आप जानते हैं THAR शब्द का मतलब क्या है? यदि नहीं जानते तो अब जान लेते हैं.
दरअसल, THAR एक प्रकार की बकरी होती है. इसे हिमालयन सीरो भी कहा जाता है.
आपने कभी ये अंदाजा नहीं लगाया होगा कि THAR जैसी गदर गाड़ी के नाम की बकरी होती है.
बहरहाल, THAR का एक और मतलब है. भारत और पाकिस्तान में एक मरुस्थल है, उसे भी थार कहा जाता है.
बता दें कि THAR गाड़ी मार्केट में खूब चर्चा में रहती है, लोग इसे अपने हिसाब से ट्रांसफॉर्म भी कराते हैं.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.