बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं, तो पैरेंट्स मान लें विकास सर की ये सलाह

ढ़ेरों उम्मीद

अक्सर माता-पिता अपने बच्चों से ढ़ेरों उम्मीद लगा लेते हैं. वे चाहते हैं कि उनके बच्चे क्लास में सबसे होशियार हों.

विकास सर की सलाह

इस पर विकास सर ने पैरेंट्स को सलाह दी है कि बच्चों को बहुत ज्यादा काबिल बनाने के पीछे न दौड़ें.

कमजोर

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा है कि यदि आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो दूसरों के दबाव में आकर उस पर दबान बनाएं.

मार्क्स खुशी से बताएं

यदि कोई अपने बच्चे के 98% मार्क्स गर्व से बताता है तो आप भी अपने बच्चे के 58% मार्क्स खुशी से बताएं.

दबाव नहीं

विकास सर ने कहा कि लेकिन ये ध्यान रहे कि बच्चों पर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाना चाहिए.

काबिलियत खो देगा

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि आप अपने बच्चे पर दबाव बनाएंगे तो वह अपनी काबिलियत खो देगा.

काबिल बनेगा

आपका बच्चा खुद ही काबिल बन जाएगा. जिंदगी में कुछ न कुछ तो कर ही लेगा.

फेमस

बता दें कि विकास सर UPSC के स्टूडेंट्स में काफी फेमस हैं. उनके कई पढ़ाए हुए बच्चे IAS बने हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.