सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. ठंड के मौसम में लोग टंकी के ठंडे पानी से नहाना बंद कर देते हैं.
जैसे जैसे तापमान गिरता टंकी का पानी ठंडा होने लगता है. ऐसे में ठंडे पानी में नहाना बेहद मुश्किल काम होता है.
टंकी के पानी को आप नेचुरली भी गर्म कर सकते हैं.
आप कुछ ट्रिक्स की मदद से सर्दियों के मौसम में भी टंकी के पानी को गर्म रख सकते हैं.
थर्माकोल बेहद अच्छा इंसुलेटर माना जाता है. थर्माकोल बाहरी ठंड को टंकी के अंदर जाने से रोरता है. जिससे पानी बर्फ जैसा ठंडा नहीं होगा.
पानी को गर्म रखने के लिए आप थर्माकोल को टंकी के चारों तरफ लगा दें. इसके बाद टंकी के ढक्कन पर भी थर्माकोल से कवर कर दें.
टंकी के पानी का टेंपरेचर नॉर्मल रखने के लिए आप इंसुलेटेड कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इंसुलेटेड कवर थर्माकोल के तुलना में ज्यादा टिकाऊ और लंबे समय तक चलते हैं.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.