जन्मदिन

क्रिकेटप्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. 6 दिसंबर को एक-दो नहीं बल्कि पांच-पांच क्रिकेटरों का जन्मदिन है.

जिन क्रिकेटरों ने आज के दिन इस दुनिया में कदम रखा था उनमें रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, आरपी सिंह और करुण नायर हैं.

रविंद्र जडेजा

जडेजा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 दिसंबर 1988 को उनका जन्म गुजरात के जामनगर में हुआ था.

ऑलराउंडर

जडेजा बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं. उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था.

जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था.

धारदार गेंदबाज

अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर विपक्षी बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले बुमराह के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 ओवर में 35 रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड भी है.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस का जन्म मुंबई में 6 दिसंबर 1994 को हुआ था. दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज श्रेयस आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं.

बेहतरीन बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर ने मौजूदा विश्व कप में अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 11 मैच में 530 रन बनाए थे.

करुण नायर

32 साल के करुण नायर का जन्म जोधपुर में हुआ था. उनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड है. हालांकि उन्हें उतने मौके नहीं मिले.

आरपी सिंह

38 साल के आरपी सिंह का जन्म रायबरेली में हुआ था. वह अपने डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे. वह 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.