आंखों की रोशनी छीन सकता है 'कॉन्टैक्ट लेंस, डॉक्टर से जानें इसके नुकसान

कॉन्टैक्ट लेंस

कुछ सालों में लोगों के लाइफस्टाइल में बदलाव आ गया है. लोग चश्मा की जगह अब कॉन्टैक्ट लेंस पहनना पसंद करते हैं.

फैशन

कुछ लोग विजन नहीं बल्कि फैशन के तौर पर आंखों के रंग को बदलने के लिए भी कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं.

कॉन्टैक्ट लेंस के नुकसान

कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आंखों को नुकसान हो सकता है. सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर NA झा से हमने कॉन्टैक्ट लेंस से आंखों में होने वाले नुकसान के बारे में बात की है.

आंखों में इंफेक्शन

डॉक्टर झा ने बताया है कि लंबे समय तक कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करने से आंखों में इफेक्शन हो सकता है. लंबे समय तक लेंस लगाने से कॉर्निया के साथ बार-बार टकराव होता है जिससे इंफेक्शन हो सकता है.

आंखों में दर्द

लंबे समय तक कॉन्टैक्ट लेंस लगाने आंखों में दर्द की समस्या हो सकती है.

सोना नहीं

डॉक्टर ने बताया है कि कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर कभी भी सोना नहीं चाहिए. इससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है. रात को बिस्तर में जाने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस को निकाल लें.

कितने घंटे तक करें इस्तेमाल

विजन के तौर पर आप कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको को कम से कम 7 से 8 घंटे तक ही कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करना चाहिए.

डॉक्टर के पास जाएं

कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के बाद जलन, या फिर आंखें लाल होती है किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो तुंरत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी एक्सपर्ट की सलाह पर आधारित है, Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.