Mulank 4: मूलांक 4 के लोग शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए मिलाएं ये 2 चीजें

किसी भी माह की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 4 ही होता है.

अंकशास्त्र के मुताबिक मूलांक 4 के जातक ज्योतिष या गुप्त विद्याओं के जानकर होते हैं. ये लोग कई बार जल्दबाजी में फैसले लेते हैं.

इनकी खासियत के बारे में बात करें तो मूलांक 4 के लोग जिस भी क्षेत्र में कदम रखते हैं उसमें सफलता ही हासिल करते हैं.

वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मूलांक 4 के जातकों को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कैसे शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए.

कहते है कि अगर अंकशास्त्र को भोलेनाथ की पूजा से जोड़ा जाए तो पूजा का फल कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है.

अंकशास्त्र के मुताबिक मूलांक 4 के लोगों को सोमवार की बजाय बुधवार को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.

इन्हें दूध में जौ और चंदन मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए, जिससे इन्हें भगवान शिव का विशेष आशीष मिलता है.

इसके अलावा मूलांक 4 के जातकों के लिए गन्ने के रस से भी भगवान शिव का जलाभिषेक करना शुभ माना जाता है.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.