सावन शुरू होने से पहले कर लें ये 3 काम, जीवन में कभी नहीं होगी किसी भी चीज की कमी

सावन 2024

सोमवार 22 जुलाई से सावन 2024 की शुरुआत हो रही है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह साल का पांचवां महीना है.

महादेव की आराधना

इस दौरान देवों के देव महादेव की आराधना की जाती है. मान्यता है कि सावन में सच्चे मन से शिवजी की पूजा करने से हर मुराद पूरी होती है.

माता पार्वती की होती है पूजा

सावन में शिवजी के साथ-साथ उनकी अर्धांगिनी जगत जननी माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं.

कर लेने चाहिए कुछ जरूरी काम

शास्त्रों की मानें, तो सावन शुरू होने से पहले हमें अपने घरों में कुछ काम अवश्य करने चाहिए. आइए जानते हैं उन कामों के बारे में.

घरों की साफ-सफाई

शास्त्रों की मानें, तो सावन की शुरुआत से पहले हमें अपने घरों की साफ-सफाई निश्चित रूप से कर लेना चाहिए. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है.

मंदिर की साफ-सफाई

सावन की शुरुआत से पहले घर के मंदिर की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर लें. वरना आप शिवजी की कृपा से वंचित रह सकते हैं.

खंडित मूर्तियां

शास्त्रों की मानें, तो सावन की शुरुआत से पहले घर के मंदिर से सभी तरह की खंडित मूर्तियां और फटे-पुराने देवताओं के तस्वीरें हटा दें.

प्याज और लहसुन

इसके अलावा अपने रसोई घर से प्याज और लहसुन भी हटा दें. शास्त्रों में इसे तामसिक आहार माना गया है और सावन में ऐसे भोज्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.